अमिताभ बच्चन के मुंह पर मारा मुक्का! फिल्म कभी नहीं बनी, लेकिन मुझे एक मुक्का मिला बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही खास रहा,अमिताभ बच्चन ने देश को सम्मानित करने वाली दो गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू और निखत जरीन के साथ खूब सारी बातें कीं. दोनों ने बिग बी के साथ अपनी स्ट्रगल स्टोरी भी शेयर की. निखत जरीन ने ये भी बताया कि, जिन अंग्रेजों ने भारत पर राज किया, उनके देश में अपना झंडा गाढ़ना गर्व की बात है. इस बीच निखत ने महान बॉक्सर मुहम्मद अली (Muhammad Ali) को अपना रोल मॉडल बताया इसके बाद बिग बी भी मुहम्मद अली के साथ एक किस्से को शेयर करते हैं. बिग बी ने बताया, “मैं उनसे एक बार उनके लॉस एंजेलिस बेवर्ली हिल्स स्थित घर पर मिल चुका हूं. मशहूर निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा जी मेरे और मुहम्मद अली के साथ फिल्म बनाना चाहते थे और उसके लिए हम उनके घर पर मिले. वह फिल्म कभी नहीं बनी, लेकिन मुझे एक मुक्का मिला. मेरे पास उसकी एक तस्वीर है, जहां वह मेरे चेहरे पर एक मुक्का मार रहे हैं. वह अद्भुत इंसान हैं.” एक नहीं दो भागों में रिलीज होगी 'हिंदुत्व' Hindutva Motion Poster Released: हिंदी सिनेमा में दिलवाले और दिलजले जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण राजदान (Karan Razdan) फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में करण के डायरेक्शन में बनी फिल्म हिंदुत्व (Hindutva) चैप्टर वन- मैं हिंदू हूं का लेटेस्ट मोशन पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में फिल्म की स्टार कास्ट आशीष शर्मा (Ashish Sharma), अंकित राज और टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। 410 करोड़ में बनी इस फिल्में में VFX पर 150 करोड़ खर्च किए गए हैं। रणबीर के अलावा इस फिल्म में आलिया भट्ट, मौनी राॅय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन नजर आने वाले हैं। टीवी पर डेब्यू करेंगे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.