क्षेत्रीय
30-Nov-2019

1 मुख्यमंत्री कमल नाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ की विशेष पहल पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे के मार्गनिर्देशन में छिन्दवाड़ा जिले के संतरांचल में प्रदूषण कम करने के लिए जिला पंचायत द्वारा नदी पुनर्जीवन योजना में कन्हान नदी को शामिल किया गया है। इस योजना में नदी के प्रवाह को अविरल किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर कम होगा। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अन्तर्गत कन्हान नदी के पुनर्जीवन कार्य को प्राथमिकता से कराया जा रहा है। यह नदी जुन्नादेव से परासिया, मोहखेड़ एवं सौंसर क्षेत्र में बहती है, जिसकी लंबाई 90.45 किलोमीटर है। इसके क्षेत्र में कुल 243 गांव और 67 ग्राम पंचायतें हैं। इन क्षेत्रों में लगभग 285 करोड़ की लागत से कुल 12,042 कार्य कराए जा रहे हैं। नदी पुनर्जीवन के लिये 1894 कार्य स्वीकृत हो गए हैं। इन कार्यो में नदी के आस-पास के क्षेत्रों में गली प्लग, कन्टूर ट्रेंच, मेढ़ बंधान, गैबियन स्ट्रक्चर, तालाब, खेत, कूप का निर्माण कराया जा रहा है। 2 राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। अभियान के तहत इस बार शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 2 दिसम्बर से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगा। अभियान के संबंध में सीएमएचओ डॉ. शरद बंसोड़ ने बताया कि राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण 2 दिसम्बर से शुरू हो रहा है जो12 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान का दूसरा चरण 6 जनवरी से 16 जनवरी 2020 , तीसरा चरण 3 फरवरी से 13 फरवरी और चौथा चरण 2 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चारो चरणों में बच्चों के टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 3 इंदिरा गाँधी शासकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय में इंटरप्रोन्योरशिप डेवलेपमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के नव उद्यमियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से 25 नवंबर तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक, आईटीआई, एटीडीसी और विभिन्न संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक यादव एवं इंटरप्रोन्योरशिप डेवलेपमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद के सुमित साहनी, श्रीमती गीतिका साहनी, सौरभ मिश्रा और श्रीमती नीलम खासकलम के हस्ते पंजीकृत 40 नव उद्यमियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किये गए। 4 बीच चौराहे से इंदिरा गांधी की प्रतिमा को हटाने के बाद अब नगर निगम ने चौराहे से स्तंभ को भी हटाना शुरू कर दिया गौरतलब है कि हाल ही में इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्टेडियम ग्राउंड की बाउंड्री के करीब स्थापित करवाई गई है । यातायात व्यवस्था और शहर को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए लगातार सौद्रियकरण कराए जा रहे हैं । 5 बालाजी पब्लिक स्कूल मे स्वच्छता पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसमे होम कम्पोस्टिंग, थैला बैंक, बर्तन बैंक, फूड बैंक और पलास्टिक मुक्त छिंदवाड़ा के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर स्कूल के स्टूडेंट और स्टाफ ने प्रण लिया कि हम सब मिल के छिन्दवाड़ा को नंबर 1 बनाएंगे। 6 चौरई और उससे लगे ग्रामों में पिछले एक पखवाड़े से लगातार पालतू मवेशियों का शिकार करने वाले बाघ से पूरे ग्राम में दहशत का माहौल बना हुआ । अब तक इस मामले में वन विभाग का मैदानी स्तर का अमला ही मोर्चा संभाले हुआ था , लेकिन शुक्रवार को वन विभाग के मुखिया सीसीएफए के के गुरबानी, डीएफओ पूर्व एसएस उद्दे ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी। वहीं बाघ के पंजों के निशान भी देखे। माना जा रहा है कि बाघ चोराई से छिंदवाड़ा की ओर बढ़ चुका है ऐसे में सीसीएफ ने चौरई और छिंदवाड़ा के स्टाफ को सतत रात्रि गश्ती करने के निर्देश दिए। 7 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का समय नजदीक है । शहर जागरूक हो रहा है लेकिन शहर का केन्द्र बिंदु जिला प्रशासन यानी कलेक्टेट अपने उसी रवैये में हैं। दरअसल कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शौचालयों की दशा दयनीय है। यहां टॉयलेट के लिए जाने वाले को बड़ी ही अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है। पाइप निकले हुए हैं, सभी जगह पान की पीक से लाल है। जिसे साफ करने की कोशिश तक नहीं की गई। 8 गणेश कालोनी में सीवर लाइन बिछाने के दौरान दर्जनों उपभोक्ताओ के पेयजल सप्लाई बाधित होने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने सीवर लाइन बिछा रही कंपनी पर २० हजार रुपए का जुर्माना किया है। बताया जा रहा है कि सीवर लाइन के सडक खोदने के कारण पाइप लाइन टूट रही हैं जिससे उपभोक्ताओं को तीन दिन से पानी नहीं मिल रहा है वहीं शहर के कई स्थानों में भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की खबर है जिसक ी उपभोक्ताओं द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें की जा रही हैं। 9 स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढे के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ओलंपिक स्टेडियम मैदान में किया गया। स्पर्धा में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वालीबाल, कबड्डी खेलों में प्रतिभागियों ने जोर आजमाइश करते हुए जिला दल में जगह बनाई । चयनित दल आगामी दिनों में आयोजित होने वाली संभागीय प्रतियोगिता में भाग लेगा ।वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जनवरी के प्रथम सप्ताह में पचमढ़ी में आयोजित की जाएंगी। बताया गया है कि क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन शनिवार को इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में किया। जाएगा


खबरें और भी हैं