भारत में कोरोना की डरावनी रफ्तार! भारत में कोरोना की डरावनी रफ्तार! लगातार दूसरे दिन 40% का इजाफा, देश में कोरोना वायरस (Corona) एक बार फिर तेजी से फैलता दिख रहा है. बीते दो दिन से कोरोना के नए मामलों की संख्या में 40 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है. कल जहां 5233 नए केस आए थे, वहीं आज 7240 नए मामले सामने आए हैं. गोंडा में तीन मुस्लिम फकीरों से अभद्रता का वीडियो उत्तरप्रदेश के गोंडा में तीन मुस्लिम फकीरों से अभद्रता का वीडियो सामने आया है। यहां पर एक युवक जबरन इनसे जय श्रीराम का नारा लगवाते दिखा। वह इन्हें कानपुर हिंसा का जिक्र करते हुए आतंकवादी कह रहा है। उनसे उठक-बैठक भी लगवाता है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि ये फकीर नहीं, बल्कि मुस्लिम युवक थे। जो फकीरों के वेश में गांव में घूम रहे थे। शौचालय में लगाई देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में आस्था से खिलवाड़ की नई तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां ग्राम पंचायत के बनाए गए शौचालय (Toilet) में देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स (Tiles) लगाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की नाराजगी के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत हरकत में आई और दो लोगों को मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक अन्य शख्स को भी आरोपी के तौर पर देखा जा रहा है. पुलिस ने जिन तीन लोगों को आरोपी बनाया है उनमें महिला ग्राम प्रधान रेशमा (Reshma), उनका बेटा मोलहे (Molahe) और एक और सहयोगी रहमुल्लाह (Rahamullah) शामिल है. शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को 1 करोड़ का ईनाम पैगम्बर मुहम्मद (Prophet Mohamamd) पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) माफी मांग चुकी है. बीजेपी पार्टी ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की है बावजूद ये मामला थमता नहीं दिख रहा. भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने नूपुर शर्मा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है. उन्होंने नुपूर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को 1 करोड़ का ईनाम देने की घोषणा की है. 27 जून को हड़ताल पर जा सकते हैं बैंकों के कर्मचारी सरकारी बैंकों के कर्मचारी इस महीने 27 जून को हड़ताल पर जा सकते हैं। 9 बैंक यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने कहा है कि सरकार ने अगर उनकी मांग नहीं मानी तो बैंक कर्मचारी एक दिन कामकाज बंद रखेंगे।