राष्ट्रीय
29-Oct-2019

1 पीएम मोदी से मिले यूरोपियन संसद के 27 सांसद यूरोपियन संसद के 27 सांसद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. सोमवार को इन सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और घाटी के मसले पर चर्चा की. हालांकि, यह यूरोपियन संसद की तरफ से जम्मू-कश्मीर का आधिकारिक दौरा नहीं है, बल्कि ये एक तरह से निजी दौरा है. 2 सोपोर के बस स्टैंड पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बस स्टैंड पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है. सोमवार को दोपहर बाद किए गए इस हमले में 15 से ज्यादा नागरिक घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने बस स्टैंड का घेराव कर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका. घायलों में एक महिला भी है. 3 अजय चौटाला बोले, श्हम कांग्रेस के पास खड़े नहीं हो सकते जेजेपी नेता अजय चौटाला ने सोमवार को अपने छोटे भाई अभय चौटाला (।इींल ब्ींनजंसं) से मुलाकात की. पैतृक गांव तेजाखेड़ा में फार्म हाउस में दोनों के बीच मुलाकात हुई. अजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला और जेजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई. 4 मासूम की सलामती के लिए पीएम मोदी ने भी की प्रार्थना तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे सुजीत विलसन को बचाने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरवेल में फंसे 2 साल के बच्चे के सकुशल होने के लिए प्रार्थना की. पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने रेसक्यू ऑपरेशन के बारे में तमिलनाडु के सीएम से बातचीत की है. 5 हार के बाद एक्शन में सोनिया गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2 नवंबर को पार्टी महासचिवों की बैठक बुलाई है.बैठक में संगठनात्मक मुद्दे पर चर्चा होगी. बता दें कि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने में असफल रही. 6 तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ आज रक्षा मंत्री की मुलाकात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बुलावे पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया रक्षासोमवार को मंत्रालय पहुंचे और इनकी बीच लंबी मुलाकात हुई. 7 गवर्नर से मिले देवेंद्र फडणवीस महाराष्‍ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर तकरार तेज हो गई है. इस कड़ी में आज दोनों ही दल के नेताओं ने अलग-अलग राज्‍यपाल से मुलाकात की. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्‍यपाल से मुलाकात की. 8 पत्रकार के साथ पाकिस्तानियों ने की बदसलूकी लंदन में ब्रिटिश पत्रकार केटी हॉपकिंस के पाकिस्तानी समर्थकों ने बदसलूकी की है. ब्रिटिश पत्रकार लंदन में दिवाली के दिन भारत विरोधी एक प्रदर्शन कर रहे थे. केटी हॉपकिंस जम्मू कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन कर रही थी. 9 स्टार्क नहीं खेलेंगे दूसरा टी20 आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क निजी कारणों से श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे. स्टार्क अपने भाई की शादी में शामिल होंगे. 10 मंदी की चपेट में आया हांगकांग पिछले पांच महीने से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन हांगकांग की अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित हुए हैं. हांगकांग की इकोनॉमी मंदी की चपेट में आ गई है. शहर के वित्त सचिव ने कहा कि अभी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे, जिसकी वजह से इस साल हांगकांग की इकोनॉमी में किसी तरह की बढ़त होने की संभावना कम ही दिख रही है. न संसद के 27 सांसद


खबरें और भी हैं