मंदसौर जिला धीरे धीरे कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है । जिले में जनजीवन सामान्य तौर से चल रहा है । व्यापार व बाजारो मैं रोनक बढ़ गई है ।जिले में हालांकि कोरोना के केस बड़कर 96 हो गये थे। लेकिन प्रशासन के प्रयासों से स्थिति सामान्य होती गई। इसी के चलते आज मंदसौर जिला अच्छी स्थिति में है वर्तमान में केवल 2 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 85 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, हालांकि कोरोना के कारण 9 लोगों को जीवन को अलविदा कहना पड़ा । कलेक्टर मनोज पुष्प ने ई एम एस को बताया कि वर्तमान समय में मंदसौर जिला बेहतर स्थिति में है। जिले में में कोरोना के कैस कम है हमारा दायित्व बनता है कि हम और मुस्तैद रहें ,तेज नजर रखें। हम अपने आसपास कहीं भी कोरोनावायरस संक्रमित लोगो को देखें तो तत्काल कोरोना कंट्रोल रूम पर खबर करें।