क्षेत्रीय
भोपाल नगर निगम को दो भागों में बंटवारे के प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी का पार्षद दल महापौर आलोक शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर से दावा आपत्ति पेश करना पहुंचा । इसके पहले महापौर आलोक शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भोपाल को दो भागों में बांटने से शहर का विकास रूक जाएगा। दो भागों में बांटने से जनता को असुविधा होगी। लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए काफी दूर जाना होगा। जिससे लोगों का समय अधिक लगेगा। विकास के कई कार्य भोपाल को दो भागों में बांटे जाने से प्रभावित होंगे।