क्षेत्रीय
13-Jun-2023

CM शिवराज के गृह जिले सीहोर में किसानों को मिलने वाली बीमा क्षतिपूर्ति राशि को पटवारी सहित अन्य 3 कर्मचारियों ने हड़प लिया इछावर तहसील के ग्रामो के किसानों को ओलावृष्टि से हुई नुकसान की भरपाई के लिए राज्य शासन ने फसल क्षतिपूर्ति के लिए 63 लाख की दावा राशि हितग्राही किसानों के खाते में जाना थी पर इछावर तहसील कार्यलय में कार्यरत पटवारी और कंप्यूटर आपरेटर और 2 सहयोगियों ने मिलकर फर्जी तरीके से 171 किसानों की राशि खातों और नामो में हेरफेर कर डकार ली जब राशि किसानों के खाते में नही पहुची तो सुगबुगाहट शरू हो हुई जांच में पता चला कि उक्त राशि किसानों के खाते में जाने के बजाय तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी कॉम्प्यूटर आपरेटर और 2 अन्य सहयोगियो के खाते ने जा पहुची इस पर कलेक्टर ने तत्काल दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शरू करने के निर्देश दिए।


खबरें और भी हैं