खेल
21-Sep-2019

1 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने राहुल द्रविड़ के मामले में एक बड़ी गलती कर दी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उसका मजाक उड़ा। आईसीसी ने अपने हॉल ऑफ फेम पेज पर द्रविड़ को बाएं हाथ का बल्लेबाज लिख दिया था।द्रविड़ पिछले साल आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर बने थे। 2 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही का आखिरी टी20मैच रविवार को बेंगलुरू में होना है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली है. कुलदीप को इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे की टी20 सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. 3 श्रीछत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में चल रहे प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में शुक्रवार को तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेटस के बीच खेला गया मैच टाई रहा. मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 42-42 अंक लेकर बराबरी पर रहीं 4 भारत ए के प्रियंक पांचाल (109) ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के अंतिम दिन शतक लगाया। भारत ए ने शुक्रवार को दूसरी पारी 3 विकेट पर 202 रन बनाकर घोषित की। मैच का कोई परिणाम निकलता नहीं देख इसे समाप्त घोषित कर दिया गया। 5 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2022 में अपनी टीम पाकिस्तान दौरे पर भेजने की उम्मीद है लेकिन वह अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेगा।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि संगठन अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा।


खबरें और भी हैं