1 नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही ने अपनी टीम के साथ मिलकर अपनी सैलरी से गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराया इस दौरान टीम गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की । 2 पुलिस एसपी और कलेक्टर ने शहर के विभिन्न स्लम एरिया का निरीक्षण किया । वहीं इस दौरान लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की समझाइश दी । 3 पांढुर्णा विधायक निलेश उइके द्वारा मोहखेड विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामो का दौरा कर लाकडाउन में जरूरतमंद लोगो की समस्या सीधे रूबरु होकर सबंधित ग्राम पंचायत़ो के सचिव से जरूरतमंद लोगो की चिन्हित सूची बनाकर राहत सामग्री उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत़ जूनापानी और गोविंदवाडी में जरूरतमंद को लोगो खाध सामग्री,गेहू, चावल,नमक का वितरण कराया.वही विधायक उइके ने लोगो इस महामारी से निपटने को लेकर लोगो घरो से बाहर न निकलने और सोशल डिसेंसिंग सहित अन्य सुझाव देकर जागरूक भी किया गया.। 4 भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू आदिवासी छात्रावास पहुँचे ओर वहाँ पर उपस्थित मजदूरों से मिलकर उनके स्वास्थ्य, भोजन एवं शासन से मिल रही अन्य सुविधाओं की जानकारी ली । आदिवासी छात्रावास को राहत केंप के रूप में बनाया गया हे जहाँ दूसरे राज्यों से, दूसरे जिले से आ रहे मजदूरों को रखा जा रहा हे । वहाँ पर उन्हें रहने खाने की सारी सुविधा प्राप्त हो रही हे । इस अवसर पर सहायक आयुक्त आर.एस.बरकड़े जिला अध्यक्ष के साथ उपस्थित थे । 5 नगर निगम छिन्दवाडा के वार्ड 45 एवं 40 के क्षेत्र वासियों ने अनावश्यक लोगों की आवाजाही बन्द करने और ष्कोरोना ष्से बचने अपने घरों में ही रहने कदम उठाते हुए गुलाबरा से जुडने वाली गली को बन्द कर दिया है। 6 ग्राम मालहनवाड़ा पर कोरोनो संक्रमित मिलने के बाद ग्राम को लॉक डाउन किया गया और पूरे गांव को सेनेटाइज किया गया । 7 नवेगांव थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा फ्लेगमार्च किया गया ।पुरे थाना क्षेत्र मे एनाउंसमेट कर ग्रामीण रहवासियों को समझाया गया ।कोई भी व्यक्ति घर से ना निकले । अगल बिना कारण कोई भी बाहर घूमता पाया गया तो उन पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वही छिन्नदवाडा मे आने वली सभी सडको पर नाकाबंदी कर दी गई है ।दुसरे जिले से जिले मे प्रवेश बंद कर दिया गया है । 8 मोहखेड में लॉक डॉउन को लागू करवाने के लिए पुलिस बल की कमी को देखते हुए ग्राम कोटवारों की भी डयूटी लगाई गई है जिसके लिए मोहखेड तहसीलदार दिनेश उइके द्वारा कोटवारो की तैनाती भी कर दी थी.पर कई ग्राम कोटवारों ने अपनी ड्यूटी के प्रति उदासीनता दिखाई और अवैधशराब की बिक्री तक हो गयी। मीडिया में खबर आने के बाद कोटवारों की तहसीलदार ने क्लास ले ली । 9 मोहखेड विकासखण्ड की ग्राम पंचायत़ गडमऊ में अनाज बैंक का शुभारंभ किया। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे । शुभारंभ पंचायत़ के प्रधान समेत ग्रामीणो की उपस्थिति में किया गया। सचिव वंदना पवार ने बताया कि बैंक के माध्यम से उन लोगों को अनाज दिया जाएगा जो अत्यंत गरीब है। 10 मोहखेड थाना अंतर्गत उमरानाला पुलिस चौकी प्रभारी गंगाराम चंद्रवंशी ने शुक्रवार को चौकी अंतर्गत आने ग्रामो में लाकडाउन के चलते बाहरी व्यक्तियो प्रवेश निषेध को लेकर ग्राम के बाहरर बनाई सीमाओ का जायजा लिया. इसके बाद ग्राम पंचायत़ लहगडुआ का भी जायजा लिया। बता दे कि गांव के बाहर बने नाकाबंदी मे महिला कोटवार और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चौकसी कर रही है.यहा पर एक भी पुरुष नही है. । 11 भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के दिशानिर्देशों पर कोरोना संकट वायरस संकट के चलते जरूरतमंद लोगो को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर भाजपा मंडल मोहखेड द्वारा सौंसर की अन्नपूर्णा रसोई की तर्ज पर भोजन तैयार कर पैंकेटो के माध्यम से घर-घर भोजन वितरित किया गया. 12 पुलिस थाना जुन्नारदेव में मंदिर मस्जिद समितियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सोशल डिस्टेंस का प्रचार प्रसार धार्मिक संस्थाओं से करने का आह्वान एसडीएम रोशन राय,तहसीलदार कमलेश राम नीरज,थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने किया । जिसके पालन में मस्जिद आयशा के इमाम मौलाना मोहम्मद आबिद ने अपील जारी की ,वही सेंट्रल बैंक ने भी सोशल डिस्टेंस के तहत बैंकिंग कार्य संचालित किए . 13 मोहखेड विकासखड अंतर्गत ग्राम सिललेवानी समीप नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग लगे चौक पोस्ट पर पंचायतकर्मी समेत स्वास्थ्य अमला लगा है औरवाहनों की जांच कर रहे है। 14 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश एवं डाइट की प्राचार्य अनघा देव के मार्गदर्शन में वीडियो एप्लीकेशन के माध्यम से छात्र अध्यापकों को घर बैठे शिक्षण शुरु कर दिया है इसी क्रम में डाइट के सेवानिवृत्त वरिष्ठ व्याख्याता हेमंत चांद एवं वरिष्ठ व्याख्याता टी के ठाकरे द्वारा छात्र अध्यापकों को शिक्षण दिया जा रहा है ।