क्षेत्रीय
16-Apr-2020

गुरैया थोक सब्जी मंडी खुली और फुटकर दुकानदार सब्जी लेने पहुचे लेकिन भीड़ कम होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही दिखा। लोग समूह में खड़े नजर आए। दुकानो में 10 से ,15 लोग एक साथ खड़े मिले, कुछ के चेहरों पर मास्क था तो कइयो ने लगाने की कोशिश नही की। सब्जी मंडी के कर्मचारी प्रांगण की जगह पिछले गेट नम्बर 4 में जमा दिखाई दिए यहां भी वे एक साथ 5 से अधिक लोग बैठे मिले, गेट नम्बर एक करीव 11,30 बजे खाली था, हालांकि पुलिस बैरीकेट के पास मुस्तेद थी लेकिन मंडी के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी एक बजे के पहले हो गायब हो गए। महाराष्ट्र से मजदूरों को लाने को लेकर मीडिया द्वारा इस मामले को उठाए जाने पर बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और सफल फूड कंपनी में जाकर जांच की गई साथ ही अनियमितता को लेकर प्रबंधन को फटकार भी लगाई एक और जहां मजदूरों के लिए सैनिटाइज के नाम पर पानी से हाथ धुलवा रहे थे वही मजदूरों को महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में नहीं आने को लेकर प्रशासन ने सख्त फटकार लगाई एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला एसडीओपी एसपी सिंह आदि सफल फूड में जाकर जांच कर प्रबंधन को चेतावनी दी लॉक डॉउन में ई पास की व्यवस्था हुई फेल। लोगो को हो रही है इपास के कारण परेशानी। छत्तीसगढ़ में पत्नी में पैर का ऑपरेशन हुआ। जिसके लिए परतला संकर नगर निवासी प्रकाश साहू ने 14 अप्रैल को ईपास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। 15 की दोपहर अनुमति मिल गयी, 16 की सुबह निजी वाहन से रवाना हुए प्रकाश को सिवनी छिंदवरा बार्डर पर रोक लिया गया। और 5-6 घण्टे की हील हुज्जत के बाद उसे वापस आना पड़ा। प्रकाश ने बताया कि जब ई पास का उपयोग वह नही कर पाया तो उसे निरस्त कर अगली तारिख़ का पास बनाया जाना चाहिए जिससे वह पत्नी तक भिलाई पहुच सके। रामाकोना- सौसर तहसील के ग्राम पंचायत देवी मे जनपद सदस्य दिलीप शेंड़े ने सोसल डिस्टेंडीग को देखते हुये दो पक्षो का ग्राम के मंदिर मे विवाह सम्पन करवाया गया। दिलीप शेंड़े ने बताया की वर पक्ष- ग्राम देवी निवासी राजेन्द्र शेषराव गौतम ,वधु पक्ष ग्राम उटेकाटा निवासी वनिता ज्ञानेस्वर बडवाईक कोरोना वायरस के चलतेदोनो पक्षो से 4-4 लोग इस विवाह मे उपस्थित हुये ओर यह विवाह ग्राम के ही मंदिर मे सम्पन किया गया इस विवाह से दोनो पक्ष ने जनपद सद्स्य दिलीप शेंड़े का आभार व्यक्त किया ओर वधु को बिदा किया। कोरोना वायरस के जांच के लिए अब तक भेजे गए 146 सैंपलोंमें 139 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें अभी तक 4 पाजिटिव मिल चुके हैं। 135 सैमल रिपोर्ट निगेटिव है। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि हास्पिटल आइसोलेसन में भर्ती मरीजों की संख्या चार ही है। देर शाम चार बजे प्राप्त मीडिया बुलेटिन के अनुसार अभी भी 6 सैंपलों की रिपोर्ट बाकी है। लाक डाउन के समय ग्रामीण इलाको मे आदीवासी दोहरी मार झेल रहे है एक तरफ जहा ग्रामीण इलाको में सरकारी दावे के बाद राहत सामाग्री नही पहुंच रही है जरूरी सामान मे कालाबाजारी हो रही है वही इस आपदा के दौर मे मुनाफाखोर व्यापारी लाकडाउन का फायदा उठाकर औने पौने दाम पर कृषि एंव वनोपज खरिद कर शोषण कर रहे है | आदीवासी समाज की निर्भरता अधिकांश वनोपज पर होती है | तामिया के ग्रामीण इलाको मे 8 रूपये किलो मक्का 12 रूपये गेंहू 15 रूपये महुआ बिक रहा है तामिया के झौंत गैलडुब्बा कर्रापानी कौडिया चारखेडा सिलसिली धमासरी घटिया पोटेआम गोराढाना सहित अन्य ग्रामो मे कृषि और वनोपज कौडियो के दाम पर व्यापारी खरीदी कर आदीवासी ग्रामीणो की मजबूरी का फायदा उठा रहे है | आदीवासी हित मे सोशल मीडिया बडी बडी बाते दावे करने वाले कथित लोग इस शोषण को लेकर चुप्पी साधे … संघ परिवार जुन्नारदेव व्यापारी मंडल एवं कर्मचारियों के सहयोग से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है आर एस एस के पांच पांच स्वयंसेवकों की टुकड़ी द्वारा लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है इस कार्य में जिला आर एस एस अधिकारी अशोक पंडोले राधेश्याम रवि साहू मनीष चौरसिया राकेश साहू नितिन राजोरिया शंकर लाल सेन मुकेश सैनी कपिल चौरसिया अन्य सभी स्वयंसेवक सेवा कार्य में लगे हुए हैं जो नगरपालिका जुन्नारदेव एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं। जुन्नारदेव एसडीएम रोशन राय के आदेश अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू , सीएमओ सत्यम के मार्गदर्शन में 230 बेसहारा गरीब लोगों को नगर पालिका द्वारा दोपहर एवं रात में भोजन पैकेट वितरण किया जा रहा है भोजन वितरण में नोडल अधिकारी एलपी सक्सेना नगरपालिका कर्मचारी मुन्नालाल अभिलाष जैन विशाल हरिप्रसाद आज़ाब राव व मनोज के द्वारा 18 वार्डों में घर-घर पहुंचकर पका हुआ भोजन गरीबों को लाक डाउन के दौरान बांटा जा रहा है। बैंकों में अब जनधन खातों से राशि निकालने के लिए भीड़ जुटने लगी है। गुरुवार को भी शहर के कई बैंकों में लोगो को देखा गया जहा कई लोग तो शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे तो कई जगह इसकी अनदेखी भी की गई। यूनियन बैंक में भी सुबह 11 बजे से भीड़ जमा हुई लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए बैक प्रबंधन ने टेंट हाऊस से कनात लगवाकर सड़क में ही गोले लगवा दिये। फिलहाल सड़क से आवागमन तो नही पर सोशल डिस्टेंसिंग ले काम आ रही है शाखा प्रबन्धक मनीष मिश्र ने बताया कि अब सुबह 11 से 5 बजे तक उपभोक्ताओं को सुविधा दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग तो हुई पर धूप ने कर दिया बेहाल। गुरूवार को सेवा सहकारी समिति मालहनवाड़ा द्वारा सोनपुर और सारसवाड़ा के रहवासियों को राशन दिया गया। गेहू नही होने के कारण इन्हें 5 किलो प्रति यूनिट चावल ही वितरित किया गया। पिछले माह 3-3 माह का राशन वितरीत कर दिया गया था पर इस बार कोरोना के चलते केंद्र द्वारा अतिरिक्त सहायता के रूप में राशन दिया जा रहा है । राशन सेल्समेन ने अपने स्तर से सोशल का पालन करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस मौजूद न रहने के कारण वह बाद में कुछ बिगड़ भी गयी। गौर करने वाली बात यह है कि 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज जहा से मिले थे उस मालाहनवाड़ा के पड़ोस के गाँव सारसवाडा और सोनपुर के लोगो को राशन आज दिया गया है। पंच ने किया अपने वार्ड मे किया स्वयँ के खर्च से सेनिटयजर का छिड़काव तो दूसरे भी हुए प्रेरित। कोरोना वायरस से बचाव के लिये ग्राम रामाकोना के वार्ड नम्बर पांच के पंच मरोती राव बुकने ने गुरवार को अपने स्वयं के खर्च से वार्ड मे सभी मार्गो सहित वार्ड वासियो घरो के समक्ष सेनितयजर का छिड़काव करवाया । यह कार्य देख ग्राम पंचायत के सरपंच किरण कुमार धुर्वे,उप सरपंच अब्दुल कलाम अंसारी,सचिव अनिल इधाते ने इस कार्य की प्रसंसा करते हुये सभी वार्ड के पंचो से अपने अपने वार्ड मे इस पहल को आगे बड़ाने के लिये आगर्ह किया । श्रीराम सेना द्वारा सुबह शहर के कई हिस्से में नाश्ता का वितरण किया गया। खास तौर कोरोना वायरस के बचाव के लिए अपनी ड्यूटी में जुटे लोगो और गरीब लोगो सहित कुछ झुग्गी बस्तियों में भी बांटा गया। लॉक डॉउन की सुनसान राहों का फायदा उठाकर बदमाशो ने एटीएम तोड़ने का किया प्रयास। घटना 12 अप्रेल की रात की है दमुआ थाना की पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोगो के द्वारा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का एटीएम तोड़ा जा रहा है मौके पर पुलिस के पहुचने वे उस दिन तो फरार हो गए पर 2 दिन बाद ही मुखबिर की सूचना से पुलिस के हाथ कामयाबी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि एटीएम के चोरी के प्रयास एवम तोड़फोड़ में 9 लोग शामिल थे जिसमें 6 नाबालिक भी रहे।जिन्होंने उक्त अपराध स्वीकार कर लिया है ।मामला पंजीबद्ध हो चुका है सौंसर क्षेत्र से शराब के अवैध विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर आबकारी और पुलिस के संयुक्त अमले ने छापामार कार्यवाही की। इस संयुक्त अमले ने सबसे पहले ढाबों की तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान किसी भी तरह की मदिरा बरामद नहीं हुई। ततपश्चात के जंगल, पहाड़ी और नाले में तलाशी अभियान छेड़ा गया। जहां 4 अलग अलग स्थानों से कुल 9 सौ किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी का जिला बल और सौंसर थाने के पुलिसकर्मी उपस्थित थे। वार्ड तीस के सैकड़ो रहवासी देर शाम तक भूखे रह जा रहे हैं। साहू मोहल्ला, दीवांचीपुरा के कुछ लोगों ने बताया कि वे दिन भर इंतजार करते रह जाते हैँ परंतु उन्हे भोजन नसीब नहीं हो रहा है । बता दें कि शहर भर में दीनदयाल रसोई द्वारा भोजन बंटवाया जा रहा है। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही कहे या राजनीतिक खींचतान जिसके चलते लोगों तक खाना नहीं पहुंच पा रहा है। मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत के अंतर्गत कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम एवं पंचायत स्तर पर समुदाय की सुरक्षा के लिये मिशन के अंतर्गत गठित 171 स्व-सहायता समूहों के 521 सदस्यों द्वारा जिले के 11 विकासखंडों में मास्क का निर्माण किया जा रहा है ।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि मिशन के माध्यम से विकासखंड छिन्दवाड़ा में गठित प्रतिज्ञा संकुल स्तरीय संगठन द्वारा वर्तमान में 500 लीटर एल्कोहल, ग्लिसरीनयुक्त सेनेटाईजर विभिन्न पैकिंग जैसे 50 एम.एल., 100 एम.एल. व 200 एम.एल. की शीशियों में तैयार कर आजीविका हैंड सेनेटाईजर के ब्रांड के नाम से ग्राम पंचायत और लोकल बाजार में विक्रय किया जा रहा है । समूह द्वारा निर्मित सेनेटाईजर को हॉस्पिटल और अन्य शासकीय संस्थाओं में सप्लाई का कार्य किया जायेगा ।


खबरें और भी हैं