क्षेत्रीय
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश की कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भोपाल में प्रदर्शन किया। विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में कार्यकर्ता रेतघाट पर जमा हुए और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए बढ़े। प्रदर्शनकारियों में पूर्व पार्षद शाहवर मंसूरी ,गोलू यादव, सोहैल हुसैन, सुफियान क़ुरैशी, अनवर पठान, मुबीन शिशगर सहित हजारों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार पुरानी जेल भेज दिया।