दलित परिवार को पीटा गर्भवती के पेट पर लात मारी:घर के सामने पानी जमा होने पर विवाद; लाठियां लेकर टूट पड़े बाप-बेटे जबलपुर में बारिश का पानी घर में जाने पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बाप-बेटों ने दलित परिवार की लाठियों से पिटाई कर दी। गर्भवती के पेट पर भी लात मारने का आरोप है। पीड़ित परिवार ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना मझौली थाना इलाके की है। इसका वीडियो सामने आया है। जबलपुर में कुकर फटने से आंगनवाड़ी सहायिका घायल:आंगनवाड़ी केंद्र में पका रही थी खाना; जबलपुर के पाटन जनपद के अंतर्गत खमोद गांव की आंगनवाड़ी केंद्र में खाना पकाने के दौरान कुकर फट गया। जिससे आंगनबाड़ी सहायिका घायल हो गई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सहायिका को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। दरअसल घटना आज सुबह की है। जहां आंगनवाड़ी सहायिका सोमवती बाई आंगनवाड़ी केंद्र में कुकर में खाना पका रही थी। इसी दौरान कुकर आचनक फट गया। जिससे महिला घायल हो गई। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एमपी वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। रीजनल मैनेजर संदीप बिलसारिया निजी वेयर हाउस के मालिक अमित ठाकुर अनाज भडारण के किराए के एवज में हर महीने 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता उसे हर महीने रुपये दे रहा था लेकिन उसकी मांग लगातार बढ़ रही थी। शिकायतकर्ता ने रीजनल मैनेजर के खिलाफ जबलपुर लोकायुक्त में इसकी शिकायत कर दी। लोकायुक्त टीम आज रीजनल मैनेजर को 10 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथो पकड़ा। जबलपुर के ग्वारीघाट थाना अंतर्गत इंद्रपुरी कॉलोनी में एक अजनबी व्यक्ति एक घर में पहुंचता और घर में मौजूद वृद्धा से उसके नए मकान के बारे में बात करते हुए उसे अपने साथ लेकर चलने की बात कह कर अपने साथ ले जाता है महिला को लेकर जब वह सूनसान जगह पहुंचता है तो वाहन रोक देता है। जिस पर महिला जब उससे पूछती है तो जेब में रखा चाकू निकालता है और सारे गहने उतार कर उसे देने की बात कहता है। महिला की ऐसा ना करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी भी देता है। जिससे डरकर महिला ने गले में पहनी सोने की चेन और अंगूठी निकालकर उसे सौंप दी। आरोपी महिला को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। डरी सहमी महिला किसी तरह ग्वारीघाट थाने पहुंची और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। राशन दुकान संचालक गरीबों के लिए आए हुए राशन की कालाबाजारी कर उसकी जगह घटिया अनाज गरीबों को वितरित कर देते हैं जिसमें बकायदा खाद्य नियंत्रण अधिकारी भी इस बंदरबांट में शामिल रहते हैं। यह आरोप लगाते हुए आज कांग्रेसजनों ने बलदेवबाग क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद पंकज पांडे का कहना था कि उन लोगों को अनाज की कालाबाजारी की जानकारी लगी तो राशन दुकान से राशन लिया और देखा कि वाकई में आमजनों को घटिया स्तर का अनाज बांटा जा रहा है। जिसको लेकर अब वे सरकार को नींद से जगाने प्रदर्शन कर रहे है इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी राशन दुकान संचालकों सहित भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो कॉन्ग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। 24 जुलाई को विजय नगर स्थित कौशल्या एग्जॉटिका में करंट लगने से 13 साल के मासूम ऋषित पटेल की मौत पर चार दिन बाद विजय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाही करते हुए तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि इस पूरी कार्रवाही के दौरान जबलपुर पुलिस ने बिल्डर महेश केमतानी को कार्रवाही से दूर रखा है। पुलिस का कहना है कि अभी लगातार जांच जारी है। पुलिस ने कौशल्या एग्जॉटिका में रहने वाले हर्ष पांडे सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।