क्षेत्रीय
07-Aug-2023

मध्य प्रदेश और देश भर में व्यापारिक परीवाहनों से अवैध वसूली से ट्रांसपोर्टर परेशान है । इस लेकर उनके द्वारा कई बार राज्य और केंद्र सरकार को अवगत करा दिया जा चुका है । बावजूद इसके अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान सरकारें नहीं कर सकी हैं । सरकार की बाधक खिली से परेशान होकर अब ट्रांसपोर्टर एकजुट हो गए हैं । ट्रांसपोर्टरों ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस नई दिल्ली के आह्वान पर महापंचायत बुलाई है यह महापंचायत कहीं और नहीं बल्कि चुनावी साल में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रही है 8 अगस्त को राजधानी में होने वाली ट्रांसपोर्टरों की इस महापंचायत में देश के कई राज्यों से ट्रांसपोर्ट पंचायत में हिस्सा लेने पहुंचेंगे । इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य सुशील सालुंके ने बताया कि अवैध वसूली के विषय पर राज्य सरकार के साथ लंबे समय से पत्र व्यवहार के माध्यम से चर्चा चल रही है बावजूद इसके अभी तक अवैध वसूली नहीं रुक पाई है इतना ही नहीं प्रदेश के चेक पोस्टों पर प्रतिदिन करोड़ों रुपए की अवैध वसूली की जाती है । लेकिन अभी तक राज्य सरकार इन समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है जिसके बाद अब 8 अगस्त को राजधानी भोपाल में ट्रांसपोर्टरों द्वारा महापंचायत की जा रही है और महापंचायत में निर्णय लेने के बाद 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के बाद तमाम ट्रांसपोर्ट हड़ताल पर जा सकते हैं । जिससे राज्य और केंद्र सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होगी ।


खबरें और भी हैं