क्षेत्रीय
08-Sep-2020

1 विगत 27 से 29 अगस्त तक छिंदवाडा जिले मे हुयी भीषण बारिश एवं इससे प्रभावित हुये कृषि क्षेत्र सहित जनधन की हानि और जिला अस्पताल में केारोना मरीजों के उपचार में लापरवाही को लेकर आज जिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर जिले मे हुये हानि का संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व मे संपूर्ण जिले से आये कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसानो ने जिलाध्यक्ष कार्यालय के समक्ष अपनी क्षतिग्रस्त फसलो के साथ तीन घंटे तक घोर प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्दे’ाानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व मे उपस्थित हुये जिले के समस्त विधानसभाओ के विधायक सोहन बाल्मिक, सुनीलउइके, सुजीत चौधरी, विजय चौरे, नीलेश उइके सहित पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विश्वनाथ ओकटे, गोविंदराय, किरण चौधरी, सुरेश कपाले सहित कांग्रेस संगठन के समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठो के पदाधिकारी एवं सदस्यो ने जिलाध्यक्ष कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्’ान किया। कांग्रेस द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्’ान मे जिले के पीडित किसानो एवं आमजन ने भी अपना सहयोग दिया। 2 पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना और जिलापंचायत पूर्व उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट में विशाल कार्यकर्ताओं के समूह के साथ प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन का मुख्य कारण किसानों के साथ मुआवजा के लिए हो रहे सर्वे में मुंह देखी व्यवहार एवं जिला अस्पताल में कोरूणा पीड़ित महिला की प्यास से होने वाली मौत को बताया गया। 3 जिले की कुछ राशन की दुकानों से गरीबों के पेट भरने के लिए दिया जा रहा गेहूं सड़ा और खराब दिया जा रहा है जिसकी एक बानगी आज जिला कलक्ट्रेट में देखने कोमिली जब चांदामेटा से आए गरीब दम्पति ने कलेक्ट्रेट परिसर में गेहू की बोरी ही खोल दिया। उंन्होने बताया कि खराब एवम बदबूदार गेहू वापस लेने कीजगह उन्हें भगा दिया गया । सेल्समेन सहित तहसीलदार तक ने उनकी कोई सुनवाई नही की। 4 हर्रई नगर परिषद में बहुत ही हैरत करने वाली स्थिति देखने को मिली विगत बीते दिनों एक गरीब परिवार सुनील कहार का प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत हुआ था जब वह अपना पुराना मकान तोड़कर उसी जगह नया निर्माण कार्य करवा रहा था तब पड़ोस में रहने वाले एक भाजपा पार्षद को उसका नया निर्माण कार्य रास नहीं आया । भाजपा पार्षद के कहने पर सब इंजीनियर सतीश डेहरिया ने निर्माणाधीन सुनील कहार के मकान पर जेसीबी चलवा दी और सामने की बनी हुई बीम कॉलम तुड़वा कर नाली खुदवा दिय्या यह सब बिना नोटिस दिए आनन फानन में किया गया।ॉ 5 भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू बुधवार 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लेने सारना मंडल के गांवों में पहुंचेगे । भाजपा सारना मंडल अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सारना मंडल के ग्राम पांजरा, बोहनाखैरी, ककई विलवा, लोनिया मारू, उमरिया ईसरा पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान एवं मकानों को हुई क्षति का जायजा लेंगे, साथ ही किसानों एवं ग्रामवासियों से फसलों के नुकसान एवं मकानों को हुई क्षति को लेकर चर्चा करेंगे । 6 खेल मैदानो को खेलने लायक बनाने के लिए जिला क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। सदस्य खिलाड़ियों ने बताया कि पिछले 2 सालों से क्रिकेट मैदान की हालत बहुत खराब है, मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कमलनाथ ने करोड़ों रुपए खेल मैदानो के लिए स्वीकृत किए थे, लेकिन सरकार बदलते ही खेल मैदान अधूरे रह गए। 7 अक्सर ही मीडिया की मौजूदगी पीड़ितों के लिए मदद का कारण बनती है। ऐसा ही एक दृश्य आज कलेक्ट्रेट परिसर में देखने को मिला, जब गुरैया निवासी करारे परिवार का एक दिव्यांग राशन नही मिलने की शिकायत लेकर खाद्य विभाग पहुचा । उससे न तो चलते ही बन रहा था और न ठीक से बोलते । कई जनप्रितिनिधि और लोक सेवक ऑस पास ही थे, लेकिन किसी का ध्यान नही गया । जैसे ही मीडिया ने अपना ध्यान उस व्यक्ति पर लगाया तो सभी सक्रिय हो गये और उसकी मदद करते हुए ऑटो तक बैठाने गोद में उठाकर ले गए। आपको बता दे कि पैरों से दिव्यांग उस व्यक्ति के पास उस समय ट्राईसाईकिल नही थी । 8 जुन्नारदेव पुलिस चौकी डूंगरिया के सामने आदिवासियों की बस्ती में माता मंदिर स्थापित है| इस मंदिर की मरम्मत के लिए विधायक सुनील उईके ने राशि स्वीकृत करवाई थी | लेकिन निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा धार्मिक स्थल तक को नहीं बख्शा गया । सामान घटिया इस्तेमाल करने के कारण अब मंदिर की दीवालो में दरारे आ रही हैं| प्लास्टर झड़ रहे हैं ,छत टपक रही है । नवरात्रि में मां दुर्गा की स्थापना होति है | इसके पूर्व मंदिर की सुचारू मरम्मत की मांग ग्राम वासियों ने की है| 9 जुन्नारदेव में प्राथमिक शालाओं में अध्ययन करने वाले लगभग 80 दिव्यांग बच्चो के लिए एमएचडी ग्रुप के सदस्यों ने स्टेशनरी की सामग्री बीआरसी ओपी जोशी के माध्यम से वितरित की है। इस अवसर पर एमएचडी ग्रुप के सतीश रघुवंशी, विशेष चौरसिया, शरद कुरोलिया, दीपेश जैन, प्रशांत पागे, दीपक सिंह, नितेश पांसे, संचित जैन, हनी बत्रा, , इमरोज खान, जित्तू सूर्यवंशी सहित सहयोगी उपस्थित थे। 10 खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर द्वारा तहसील सौंसर में औचक निरीक्षण किया गया।उस दौरान ग्राम सावंगा में ट्रैक्टर की जांच की जिसमे खनिज रेत भरा था । वाहन बिना रॉयल्टी पाए जाने पर जप्त कर पुलिस चौकी रेमंड में पुलिस अभिरक्षा में रख कर प्रकरण दर्ज किया गया। 11 राशन देने का समय है 6 बजे तक का परन्तु गोविंदवाडी पंचायत की उचित मूल्य की दुकान रोहना ढाना में 5 बजे ही राशन दुकान बंद करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जिससे गोविंदवाडी के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेल्स मेन नजदीक गांव वालों को राशन बाटता है जिससे दूरस्थ गावो से आने वालों के लिए रात हो जाती है और गोविंदवाडी की पैदल जाने वाले गरीब महिलाओ को अधिक कठिनाई का सामना करना पडता है। 12 डेनियलसन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा की एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षा दूत बनकर घर घर पहुंच कर ग्रामीण बच्चों को शिक्षा दान करने का कार्य कर रहे हैं और उन्हें शिक्षा की धारा से निरंतर जुड़े रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े ने अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले महाविद्यालय के छात्र उनके घरों के आसपास शासकीय शालाओं में अध्ययन करने वाले ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाते हुए उन्हें साक्षर करने का संकल्प लिया है। एनएसएस के स्वयंसेवक रवि टांडेकर, अखिलेश प्रजापति, पंकज चोरिया, गोपाल नायक, शुभम इरपाची द्वारा ग्रामीण सालेय बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। 13 जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा बी एस भदौरिया के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद कुमार गोयल के मार्गदर्शन में, अपर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सौसर शालिनी शर्मा सिंह के कुशल संचालन में ऑनलाइन निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सौसर में किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर कु. तेजस्वी सिंह टिंगने, द्वितीय स्थान सानिया मंसूरी व तृतीय स्थान भक्ति बालके द्वारा प्राप्त किया गया। जबक अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागिता में प्रथम स्थान श्रुति देवीदास निकम, द्वारा प्राप्त किया गया। 14 मंगलवार की शाम हुई 1 घण्टे की बारिश से जहा सॉनपुर गाव की सीमा के पास के हनुमान मंदिर के नाला उफना गया वही सोनपुर पीएम आवास की सड़कों पर भी पानी भर गया। नीचे सीवरेज होने के कारण इन सड़कों में पानी नही भरता था परंतु जब से आवास बना है तब से सीवरेज लाइन की साफई तक नही हुई जिससे सड़को पर पानी भर गया। 15 गोविंदवाडी पंचायत का उचित मूल्य की दुकान रोहना ढाना राशन दुकान के सामने मोटर साइकिल की भीड़ के कारण पास से निकल रही गाय का पैर एक मोटर साईकिल के पहिये में फस गया । काफी मशक्कत के बाद लोगो ने तड़पती गाय के पैर को उस गाड़ी के पहिये से निकाला । 16 विश्वकर्मा बढ़ई समाज संगठन द्वारा कोविड़ 19 के चलते इस वर्ष 17 सितंबर 2020 को विश्वकर्मा पूजन महोत्सव का आयोजन सार्वजनिक रूप से ना करते हुए विश्वकर्मा बढ़ई समाज संगठन जिलाध्यक्ष लेखराम विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष हरिराम मालवीय युवा संगठन अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा एवं सचिव डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने सभी सामाजिक स्वजातीय बंधुओं से प भगवान विश्वकर्मा का पूजन महोत्सव से अपने अपने निवास एवं प्रतिष्ठान पर विधि विधान से हवन पूजन कार्यक्रम के साथ पूजन संपन्न कराने की अपील की है।


खबरें और भी हैं