दमोह के जबेरा से भाजपा विधायक धर्मेंद्र लोधी और नौरादेही अभयारण्य की सर्रा रेंज के रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अब रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया पर भी सबाल उठाने लगे है l रेंजर के खिलाफ स्थानीय लोग खुलकर सामने आ रहे है l दरअसल रेंजट तिलक सिंह की कार्यप्रणाली पहले से ही विवादों के घेरे में रहे है l विधायक धर्मेंद्र लोधी ने 11 जून को नौरादेही अभयारण्य के मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर रेंजर पर ग्रामीणों से वन उपज परिवहन में अवैध बसूली के आरोप लगाते हुए तिलक सिंह का ट्रांसफर कही और करने की मांग की थी l इसके साथ ही रेंजर पर उसी क्षेत्र की एक महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था l इसके साथ ही कई स्थानीय लोगो ने रेंजर पर जवरन प्रकरण बनाने की धमकी देकर अवैध बसूली के आरोप लगाए है l