क्षेत्रीय
11-Jul-2020

दमोह के जबेरा से भाजपा विधायक धर्मेंद्र लोधी और नौरादेही अभयारण्य की सर्रा रेंज के रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अब रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया पर भी सबाल उठाने लगे है l रेंजर के खिलाफ स्थानीय लोग खुलकर सामने आ रहे है l दरअसल रेंजट तिलक सिंह की कार्यप्रणाली पहले से ही विवादों के घेरे में रहे है l विधायक धर्मेंद्र लोधी ने 11 जून को नौरादेही अभयारण्य के मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर रेंजर पर ग्रामीणों से वन उपज परिवहन में अवैध बसूली के आरोप लगाते हुए तिलक सिंह का ट्रांसफर कही और करने की मांग की थी l इसके साथ ही रेंजर पर उसी क्षेत्र की एक महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था l इसके साथ ही कई स्थानीय लोगो ने रेंजर पर जवरन प्रकरण बनाने की धमकी देकर अवैध बसूली के आरोप लगाए है l


खबरें और भी हैं