क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर प्रदेश की स्थिति के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने बेतवा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए विदिशा जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कैंपों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सीएम विदिशा के कुरवाई शहर और भिंड, मुरैना चंबल इलाके का हवाई सर्वे करने निकल पडे़। इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों को आपदा से निपटने के निर्देश दिए। वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से बाढ़ पीड़ितों को जल्दी मुआवजा दिलाने की मांग की है ।