कृषि कानूनों को लेकर सरकार की ना नए कृषि कानूनों को लेकर विज्ञान भवन में केंद्र सरकार औ किसान नेताओं के बीच आठवें दौर की वार्ता जारी है। यहां केंद्र सरकार की ओर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं। बैठक से ठीक पहले दोनों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। किसानों ने कृषि कानून रद्द करने की मांग दोहराई, लेकिन कृषि मंत्री ने इनकार कर दिया। 736 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन का दूसरा फेज देश के 33 राज्यों के 736 जिलों में आज कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का दूसरा फेज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ड्राई रन का जायजा लेने के लिए आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा है कि अगले कुछ दिनों में हम देश के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाना शुरू कर पाएंगे। रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में उतरने की जताई इच्छा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में उतरने और चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। आयकर विभाग की पूछताछ के बाद उन्होंने कहा कि मुझसे दुर्व्यवहार किया गया क्योंकि मैं एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से संबंधित हूं। मैं उस परिवार से संबंधित हूं जिसकी पीढ़ियों ने इस देश के लोगों की सेवा की है और वतन के लिए जान दी है। उप-राज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग पुड्डचेरी में एक बार फिर से उप-राज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग की गई है। राज्य में सत्तारूढ़ ने किरण बेदी पर निर्वाचित सरकार की विकास योजनाओं को बाधित करने के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए राज्य में उप राज्यपाल को पद से हटाने की मांग के सिलसिले में चार दिन के आंदोलन की शुरुआत हो गई है। ब्रिटेन से भारत की फ्लाइट्स शुरू देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन से भारत की फ्लाइट्स शुरू हो गईं। शुक्रवार को दिल्ली में लैंड हुई UK की पहली फ्लाइट से 256 पैसेंजर्स आए। सरकार ने आज से ही ब्रिटेन से भारत के लिए फ्लाइट्स शुरू की हैं। TMC विधायक ने अपनी पार्टी के वर्क कल्चर पर उठाए सवाल पश्चिम बंगाल में ममता सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। इसी बीच TMC विधायक वैशाली डालमिया ने पार्टी के वर्क कल्चर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग दूसरों को काम नहीं करने दे रहे। ऐसे लोग दीमक की तरह पार्टी को अंदर ही अंदर खोखला कर रहे हैं। भारत बायोटेक एक और वैक्सीन लाने जा रहा है कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए भारत बायोटेक एक और वैक्सीन लाने जा रहा है। भारत बायोटेक के मुताबिक, वह इस वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण फरवरी-मार्च में शुरू कर देगा। भारत बायोटेके ने बताया है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ उनके नये इंट्रानेजल एंटीडोट लाने की तैयारी कर रहा है। उसके मुताबिक, इस वैक्सीन के पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण इस साल फरवरी-मार्च तक शुरू होंगे। लोकतंत्र हुआ शर्मसार अमेरिका में कल यानी 7 जनवरी को लोकतंत्र शर्मसार हुआ। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने संसद में घुसकर अपने चहेते राष्ट्रपति की हार को नकारना चाहा। यह सब रोकने में सिक्योरिटी को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अब घटना के 24 घंटे बाद संसद यानी यूएस कैपिटोल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को 15 साल की सजा लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनंस कमांडर आतंकी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में 15 साल की सजा सुनाई गई है. टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में बीते दिनों ही लखवी को गिरफ्तार किया गया था, अब शुक्रवार को लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने उसकी सजा का ऐलान किया है. कंगना ने पूछे सुप्रीम कोर्ट से सवाल एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए शुक्रवार का दिन काफी परेशानियों वाला रहा. बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेशी देने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से भी कई सवाल पूछेे. कंगना ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि उन्हें अपने विचार रखने का भी मौका नहीं मिल रहा है. सेंसेक्स ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड शेयर बाजार में बीते 11 सालों का रिकॉर्ड टूटा। यह लगातार 10वां हफ्ता रहा जब सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। इससे पहले जून 2009 में इतनी लंबी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई थी