देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने ताजा अनुमान लगाया है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में अब भारत बांग्लादेश से भी पिछड़ने की कगार पर पहुंच गया है. आईएमएफ की इसी रिपोर्ट को लेकर अब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है.राहुल गांधी ने आज आईएमएफ की ओर से जारी किए गए प्रति व्यक्ति जीडीपी के आंकड़ों को ट्वीट किया है. इस ट्वीट में राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा है, ‘’बीजेपी के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की 6 साल की ठोस उपलब्धि. बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार है.’ महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को करीब दो घंटे तक बिजली गुल हो गई। बताया गया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल होने की वजह से शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। वहीं, राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि इसके पीछे की वजह तोड़फोड़ हो सकती है। ऊर्जा मंत्री ने कहा है, सोमवार को मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में बिजली आपूर्ति के बाधित होने की घटना में तोड़फोड़ और धोखाधड़ी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि सोमवार को शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित होने के बाद कामकाज ठप पड़ गया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद उर्फ कृष्णपाल सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा अपने बयान से मुकर गई है। छात्रा के आरोपों से मुकरने से अभियोजन ने उसे पक्षद्रोही घोषित करते हुए अदालत में उसके खिलाफ धारा 340 के तहत झूठा बयान देने के आरोप में मुकदमा चलाने की अर्जी दाखिल की है। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने अभियोजन की इस अर्जी को दर्ज करने के साथ ही इसकी प्रति पीड़िता व अभियुक्त को देने के आदेश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि वह अभियोजन की अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करें। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को होगी। तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ट्वीट किया, श्पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई।श् उन्होंने ट्वीट किया, श्मैं बंदलागुड़ा में मोहम्मदिया हिल्स का निरीक्षण कर रहा था, जहां दीवार के ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वहां से जाते समय मैंने शमशाबाद में फंसे बस यात्रियों को अपने वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। अब मैं तालाबकट्टा और यसराब नगर जा रहा हूं।श् क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात को एक युवक चार वर्ष की मासूम बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची अन्य बच्चों के साथ उस समय अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी युवक रिश्ते में बच्ची का चचेरा भाई है। काफी देर तक जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद यह बच्ची आरोपी के घर पर एक कमरे में बंद रोते हुए मिली। उसकी आवाज सुनकर परिवार वालों ने उसको कमरे से निकाला। तब बच्ची ने परिवार वालों को अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी दी। अटल टनल रोहतांग से भी साढ़े तीन किलोमीटर अधिक लंबी शिंकुला टनल के लिए हवाई सर्वे वायुसेना का सबसे अत्याधुनिक हेलीकाप्टर चिनूक करेगा। इस टनल के बनने से मनाली-कारगिल-लेह सड़क मार्ग में साल भर यातायात खुला रह सकेगा। 16600 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रा के नीचे से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी 13.5 किलोमीटर टनल होगी। अटल टनल रोहतांग समुद्र तल से 10040 फीट की ऊंचाई पर बनी है। दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को देखते हुए अक्तूबर और नवंबर के बीच रेलवे 392 त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगा। रेलवे ने मंगलवार को एलान किया कि ये ट्रेनें 20 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच दौड़ेंगी। विशेष ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ जैसे शहरों के लिए चलेंगी। लॉकडाउन के बाद शुरू हुए संचालन में रेलवे ने अब तक 300 से अधिक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने कहा इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा और इनका वही किराया वसूला जाएगा जो स्पेशल ट्रेनों में लिया जा रहा है। एजेंसी तेलंगाना के हैदराबाद में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। कई जगहों पर तो घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बचाव और राहत दल ने लोगों को प्रभावित इलाकों से बाहर निकाला। प्रशासन की तरफ से राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा विभाग ने टोली चौकी क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया। चित्रकूट जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के खुदकुशी करने के बाद किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव में तीन थानों की पुलिस समेत सरैंया चौकी का फोर्स तैनात किया गया है। बेटी के आत्महत्या करने से बेहाल माता-पिता का कहना है कि दोनों युवकों की गिरफ्तारी संग उनको इंसाफ चाहिए। पिता का आरोप है कि घटना के बाद से बेटी गुमसुम रहती थी और घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया था। उधर, घटना के बाद गांव पहुंचे चित्रकूटधाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय और एएसपी पीसी पांडेय ने परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। भीमा-कोरेगांव मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के आरोपपत्र में बड़ा खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, आरोपी गौतम नवलखा सरकार के खिलाफ बुद्धिजीवियों को एकजुट करने में लगे हुए थे। कार्यकर्ता नवलखा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के भी संपर्क में भी थे। जानकारी के मुताबिक, नवलखा ने 2010 से 2011 के बीच तीन बार अमेरिका का दौरा किया था। पिछले हफ्ते दायर की गई चार्जशीट में हुए खुलासे के मुताबिक, नवलखा पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के सक्रिय सदस्य गुलाम नबी फई के संपर्क में थे, जिसके बदले में उसने नवलखा को आईएसआई के जनरल से मिलवाया था। नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत 29 किसान यूनियनों ने दिल्ली बुलावे को आखिरकार स्वीकार कर लिया है। बुधवार को दिल्ली में कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल के साथ होने वाली बैठक में यूनियनों द्वारा गठित सात सदस्यीय कमेटी के सदस्य मुलाकात के लिए दिल्ली जाएंगे। चंडीगढ़ में मंगलवार को किसान भवन में हुई यूनियनों की तालमेल कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि किसान यूनियनों के सभी आमंत्रित सदस्य भी दिल्ली पहुंचकर बैठक में हिस्सा लेंगे। चीन से जारी तनातनी के बीच संसद की लोक लेखा समिति वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात का जायजा लेगी। इस क्रम में पीएसी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में संसदीय प्रतिनिधिमंडल लेह का दो दिवसीय दौरा करेगी। आगामी 28 और 29 अक्तूबर के इस दौरे में समिति एलएसी के आसपास सैन्य तैयारियों और वहां मोर्चा संभाल रही सेना की स्थिति का आकलन करेगी। अधीर रंजन चौधरी ने बीते दिनों लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस आशय की इजाजत मांगी थी। स्पीकर ने सोमवार को समिति को लेह दौरे पर जाने की अनुमति दे दी है। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनातनी कम करने के लिए भले ही चीन भारत के साथ सैन्य स्तर की बातचीत कर रहा हो, मगर दूसरी ओर वह उकसाने वाले बयान देने से बाज भी नहीं आ रहा है। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच करीब 12 घंटे तक चली सातवें दौर की वार्ता में सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति बनी। हालांकि, नापाक इरादे जाहिर करने वाले चीन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि वह केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं देता है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को 26ध्11 आतंकी हमले में बची सबसे छोटी प्रत्यक्षदर्शी देविका रोतवान को आर्थिक रूप से गरीब वर्ग योजना के तहत घर और उच्च शिक्षा मुहैया कराने पर विचार करने को कहा है। जस्टिस नितिन जामदार और जस्टिस मिलिंद जाधव की खंडपीठ ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि रोतवान की याचिका की एक प्रति महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को दी जाए। इस साल अगस्त में दायर अपनी याचिका में 21 वर्षीय रोतवान ने कहा कि वह और उसके परिजन काफी अभाव में जी रहे हैं। किराया चुकाने में असमर्थता के कारण वे बेघर हैं। याचिका पर अनुकंपा के आधार पर विचार किया जाय। ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क ने सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना और लव जिहाद तथा फर्जी धर्मनिरपेक्षता के आरोपों के बाद अपना एक विज्ञापन हटा लिया है। कंपनी के इस कदम ने भी ठीक उसी तरह सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी जैसे पिछले सप्ताह एकत्वम का विज्ञापन जारी होने के दौरान चर्चा तेज हुई थी। 43 सेकंड के विज्ञापन में एक गर्भवती महिला को सास के साथ गोदभराई कार्यक्रम में जाते दिखाया जाता है। उसकी सास को सलवार कुर्ते में और महिला को बिंदी व साड़ी में दिखाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल में लोन पर मोरेटोरियम अवधि के दौरान ब्याज पर ब्याज वसूली के मामले में बुधवार को फिर सुनवाई करेगा। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को इस पर सुनवाई स्थगित कर दी। पीठ इस मामले में गजेंद्र शर्मा और विशाल तिवारी की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। एक याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने शीर्ष अदालत से कहा कि वह पहले ही अपना जवाब दे चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट को उसे रिकॉर्ड पर लेना चाहिए। इस पर पीठ ने कहा कि हम देखेंगे कि इस पर क्या कर सकते हैं।