राष्ट्रीय
23-Jan-2023

ढाई दीप इंदौर में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में जबलपुर सहित पूरे देश से 40 हजार से अधिक जैन बन्धु पहुंचे। रविवार के शुभ दिन टोडरमल स्मारक के निर्देशन में सभी ने बाल तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव की खुशियां मनाई ओर विशाल चल समारोह निकालकर पाण्डुक शिला पहुंचे जहां इंद्रों द्वारा 1008 कलशों से बाल तीर्थंकर का अभिषेक किया गया। सफल आयोजन की महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने शुभकामनाएं दी। जबलपुर छोटे व्यवसायियों के चालान काटने से गुस्साए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजयनगर थाने का घेराव कर दिया युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जितेंद्र राज का कहना आज हमने गांधीवादी तरीके से विजयनगर थाने का घेराव किया है बीजेपी बीजेपी नेताओं के इशारे पर इन छोटे व्यवसायियों का चालन किया जाता है और इनका सामान भी जप्त कर लिया जाता है इसकी शिकायत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कप्तान से भी की और जब उनका पत्र थाने आया तो उल्टा टीआई साहब बीजेपी के इशारे पर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करने लगे हमारी यही मांग है कि उन छोटे व्यवसायियों को धंधा करने दें और अगर हमारी मांग नहीं मानी तो हम विजयनगर चौक पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे नगर निगम जहां एक और स्वच्छता अभियान चला रहा है वहीं दूसरी ओर राजीव गांधी वार्ड के लोग गंदगी से परेशान हैं ना तो यहां कर्मचारी सफाई करने आते हैं इसकी जानकारी विकास समिति के लोगों ने पार्षद से की और जब पार्षद मधुबाला ने मोहल्ले का निरीक्षण किया तो चारों तरफ गंदगी नजर आई उनका कहना है मैंने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से कई बार की लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते आज मैंने इसकी शिकायत डी ओ से की है वहीं दूसरी ओर कॉलोनी निवासी नरेश जैन का कहना है रात को 2:00 बजे तक यहां डंपर में मनवा लाया जाता है और यहां गिरा कर दूसरी और बेचा जाता है बाहर से आ कर लो गांजा और नशे के इंजेक्शन बेचते हैं जिस कारण से यहां के क्षेत्रवासी बहुत ही परेशान रहते हैं उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दी है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज शाम डुमना विमानतल पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने औपचारिक रूप से आमंत्रित किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्यमंत्री को गणतंत्र दिवस के सदर स्थित गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे जिले के मुख्य समारोह का आमंत्रण पत्र भी सौंपा और कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद थे । मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाम सिंगरौली से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना पहुँचे थे । विमानतल पर तकरीबन पांच मिनट रुकने के बाद उन्होंने वायुयान से इंदौर प्रस्थान किया । जबलपुर के ग्वारीघाट के झंडा चौक में उस वक्त हंगामा हो गया नर्मदा चुनरी पद यात्रा को लेकर पुलिस और श्रद्धालुओं में बहस हो गई पुलिस ने पद यात्रियों को प्रवेश करने से मना किया जिसके बाद यात्रा में शामिल लोग बिफर गए और बवाल हो गया जिसके बाद यात्रा के संयोजक रामदास यादव सड़क पर धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घसीटते हुए अलग किया जिससे यात्रा में शामिल श्रद्धालु आक्रोशित हो गए और टीआई को सस्पेंड करने की मांग को लेकर धरने में बैठ गए कोविड काल के बाद अब वे आयोजन जो शहर मे थमें हुए थे वह फिर से सुचारू रूप से आयोजित किए जाने लगे हैं। इसी कड़ी में लगातार कई वर्षों से वेटरनरी कॉलेज कैंपस में आयोजित होने वाले ओपन ब्रीड डॉग शो को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न नस्लों के स्वान और उनकी खूबियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन समिति में शामिल डॉ आरके शर्मा ने बताया कि इस शो में लगभग 30 श्वानों की नस्लें प्रदर्शित की जा रही हैं। जिसमें श्वानों के मालिक द्वारा अपने श्वान को क्या प्रशिक्षण दिया गया है और किस तरह से उसकी देखरेख की गई है इसको प्रदर्शित किया जा रहा है। नर्मदा जयंती के आगमन के पूर्व ही शहर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रतिवर्ष अनुसार मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा समिति के द्वारा एक विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। रांझी बड़ा पत्थर से निकली यह पदयात्रा शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए ग्वारीघाट में पहुंचकर मां नर्मदा को चुनरी अर्पित की जाएगी। इस मौके पर मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा समिति के अध्यक्ष रामदास यादव का कहना था कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जीवनदायिनी मां नर्मदा को 21 सौ फुट की चुनरी अर्पित की जा रही है। यह यात्रा बड़ा पत्थर रांझी से प्रारंभ हुई है और ग्वारीघाट में इस पदयात्रा का मां नर्मदा को चुनरी अर्पित कर उनका पूजन अर्चन करने के पश्चात समापन किया जाएगा।


खबरें और भी हैं