1 नहर में बहे प्रौढ़ का शव 25 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद मिला 2 बालाघाट जिले में जान जोखिम मे डाल कर रहे नौनिहाल शिक्षा ग्रहण 3 सड़क पर उतरे आईजी एस पी , पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम जागपुर और मझारा नहर में भैंस को पानी से पार करते समय शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट बजे 50 वर्षीय प्रौढ़ बह गया था। जिसकी सूचना भरवेली थाना और पुलिस कंट्रोल रूम में मिलने पर पुलिस ने इसकी सूचना होमगार्ड और एसडी ईआर की टीम को मिलने पर टीम ने मौके में पहुंच नहर में बहे मृतक ग्राम बड़ा जागपुर निवासी धनीराम नगपुरे की पतासाजी करने रेस्क्यू प्रारंभ किया लेकिन देर शाम तक मृतक का कोई पता नहीं चल पाया जिससे अंधेरा होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया। दूसरे दिन शनिवार की सुबह टीम ने पहुंच फिर से रेस्क्यू प्रारंभ किया और करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद धनीराम का शव मिला बालाघाट। सरकार के द्वारा शिक्षा के लिए अनेको योजनाएं संचालित कर रही है। वही भारी भरकम बजट के साथ प्रदेश के साथ साथ बालाघाट जिले मे जिला पंचायत के माध्यम से सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के विभिन्न अंचलो में स्कुलो को नवीनीकरण किया गया है। लेकिन यहां यह बता देना लाजमी होगा कि बालाघाट जिले के किरनापुर की शासकीय स्कुलो के हाल बेहाल हो चुके है। जो एक खंडहर का रूप ले चुका है। जहां पर आज नौनिहाल अपनी जान जोखिम मे डालकर पढ़ाई तेा कर रहे है लेकिन कब एक दुर्घटना घटित हो जाए इसका कोई अंदाजा नही लगाया जा सकता। इसी तरह बालाघाट में भी कई ऐसे स्कुल है जहां पर बारिश होने पर छत से पानी तो टपकता है जहां पर नौनिहाल बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर है। बालाघाट। आगामी त्यौहार और शहर मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार की देर शामक 6 30 बजे कोतवाली थाना बालाघाट से अपर कलेक्टर शिव गोविद मरकाम आई जी सजय कुमार एस पी समीर सौरव सहित अन्य पुलिस कर्मीयो की उपस्थिति में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो शहर के काली पुतली चौक होते हुए मेन रोड़ महावीर चौक होते हुए हनुमान चौक पहुचा जहां से गोदिया मार्ग होते हुए कोतवाली थाना पहुचकर सम्पन्न हुआ। बालाघाट में ''उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए बिजली की बचत करना होगा। हम आज जितनी बिजली की बचत करेंगें और दुरूपायोग रोकेंगें वहीं भविष्य में काम आयेगी। पर्यावरण संरक्षण एवं भविष्य की जरूरत के लिए जैसे हम वन संपदा एवं जल संपदा को सुरक्षित रखने के लिए अभियान चलाते हैं वैसे ही हमें बिजली की बचत एवं दुरूपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाना होगा और आम जन को इसके प्रति जागरूक बनाना होगा। बिजली की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए हमे सोलर ऊर्जा एवं अन्य वैकल्पिक स्त्रोतों का उपयोग बढ़ाना होगा। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 30 जुलाई को नवीन जिला पंचायत भवन बालाघाट में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। पिछ़ड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने हरियाली महोत्सव के अंतर्गत किया पौधरोपण मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने 30 जुलाई को मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा आयोजित हरियाली महोत्सव के अंतर्गत लालबर्रा के शासकीय महाविद्यालय कृषि महाविद्यालय मुरझड़ और शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर डुलेन्द्र ठाकरे जनपद सदस्य पुष्पा नागेश्वर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस के खंडायत राष्ट्रीय योजना के स्वयंसेवक लालबर्रा के गणमान्य नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण में बालाघाट वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं महाविद्यालय परिवार भी उपस्थित था। विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में हरियाली महोत्सव के साथ ही पौधारोपण का अंकुर अभियान प्रारंभ किया गया है । हम सभी लोग इस अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपनी धरती को आक्सीजन से भरपूर करे । अवैध रूप से रासायनिक खाद संग्रहण करने का मामला दिघोरी के संतोष मड़ामे एवं मोहन सुलाखे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज लांजी तहसील के ग्राम दिघोरी के निवासी संतोष मड़ामे एवं मोहन सुलाखे द्वारा अवैध रूप से रासायनिक खाद का भंडारण एवं विक्रय करने पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर इन दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध लांजी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उप संचालक कृषि राजेश खोब्रागड़े ने बताया कि 29 जुलाई को खुदीराम सनोडिया अनुविभागीय कृषि अधिकारी लांजी विरेन्द्र काकोडिया कृषि विकास अधिकारी संजय उके प्रभारी वरिष्ठी कृषि विकास अधिकारी अमित नारनौरे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम-दिघोरी तहसील-लांजी जिला-बालाघाट का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें संतोष मडामे पिता प्रेमलाल मडामे के मकान में एन पी के आर्गेनिक फर्टिलाईजर जी पी एग्रो लाईफ राजकोट गुजरात की 47 बोरी अवैध भण्डारण करना पाया गया तथा पूछताछ करने पर संतोष मडामे द्वारा बताया गया कि उक्त उर्वरक ग्राम के मोहन सुलाखे द्वारा विक्रय करने रखा गया है। इस पर मोहन सुलाखे से उर्वरक के क्रय विक्रय एवं भण्डारण से संबंधित दस्तावेज मांगे गये तो दस्तावेज नहीं होना बताया गया एवं उक्त रासायनिक खाद का लेखा जोखा भी उपलब्धं नहीं कराया गया।