क्षेत्रीय
12-Oct-2019

नियमितिकरण की मांग को लेकर इंदौर से भोपाल तक न्याय यात्रा निकाल रहे अतिथि विद्वान शनिवार को जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क पहुंचें और धरना दिया। नियमितिकरण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है। अतिथि विद्वानों का कहना है कि अतिथि विद्वानों को सरकार ने नियमित करने का आश्वासन दिया था। वचनपत्र में यह बात शामिल की गई, लेकिन अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।


खबरें और भी हैं