मनोरंजन
28-Nov-2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'कुली न.1' इस क्रिसमस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में वरुण झवन ने नहीं बल्कि पांच किरदारों में धमाल मचाते हुए नजर आ रहा है। ट्रेलर में दोनों का के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. यह डेविड धवन की 45वीं फिल्म है.वहीं ट्रेलर को देखकर आपको 25 साल पुराने गोविंदा और करिश्मा कपूर की याद तो जरूर आएगी। हालांकि सारा और वरुण ने पूरी कोशिश की लेकिन वे करिश्मा-गोविंदा जैसा जादू नहीं चला पाएं। वहीं फिल्म में 'हुस्न है सुहाना' और तुझको मिर्ची लगी तो' गाने को रिक्रिएट किया गया है जिसपर सारा और वरुण काफी एनर्जेटिक डांस करते हुए नजर आए रहे हैं। आपको बता दें कि ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है।


खबरें और भी हैं