राष्ट्रीय
12-Jul-2022

रेड अलर्ट जारी! रेड अलर्ट जारी! 65 जान गंवा चुके - टाइटल देश के 25 राज्यों में हो रही लगातार बारिश! देश के 25 राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 जान गंवा चुके हैं। अहमदाबाद में रविवार रात 219 मिमी बारिश हुई। वहीं सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। बढ़ती जनसंख्या को लेकर बयानबाजियां तेज देश में बढ़ती जनसंख्या (Population) को लेकर बयानबाजियां तेज हो गई हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा है कि बढ़ती जनसंख्या को किसी धर्म से जोड़कर देखना गलत है और ये पूरे देश के लिए ही मुसीबत है. उनके इस बयान को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक वर्ग की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए शिवसेना का बड़ा फैसला शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupdi Murmu) का समर्थन करने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में आधिकारिक जानकारी जल्द ही शिवसेना के केंद्रीय कार्यालय से जारी की जाएगी. दूसरी सबसे बड़ी और जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक में फूट तमिलनाडु की दूसरी सबसे बड़ी और जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक में फूट पड़ गई है। पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, पन्नीरसेल्वम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जनरल काउंसिल की मीटिंग से पहले पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम के समर्थक भिड़ गए कोरोना वायरस संक्रमण के 13,615 नए मामले सामने भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 13,615 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,52,944 हो गई. बीते दिन 16 हजार 678 मामले दर्ज हुए थे. सेंसेक्स 176 अंकों की गिरावट के साथ 54,219.78 पर खुला बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 176 अंकों की गिरावट के साथ 54,219.78 पर खुला। वहीं निफ्टी 16100 के आसपास खुला है। इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।


खबरें और भी हैं