क्षेत्रीय
25-Jul-2022

सावन के दूसरे सोमवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान प्रशासन के सारे दावे दावे ध्वस्त होते नजर आए. भीड़ को संभालने की व्यवस्था फेल हो गई. चार धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ में दो लोग दबकर बेहोश हो गए. दोनों को परिजनों ने किसी प्रकार वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों गुना के रहने वाले हैं। गुना से 14 श्रद्धालुओं का ग्रुप दर्शन करने आया है। महाकाल मंदिर से 1 किलोमीटर पहले चारधाम मंदिर पर श्रद्धालु कतार में लगे थे, तभी उनके साथ हादसा हो गया।


खबरें और भी हैं