क्षेत्रीय
18-Jun-2020

1 कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डॉउन में जहा लोगो के काम बंद हो जाने के चलते उनकी आर्थिक स्थिति इस कदर बिगड़ी की घर का सारा बजट ही बिगड़ गया,,वही गरीब ,मध्यम परिवारो को अपने बच्चे के फ्यूचर की चिंता सताने लगी है ,,अभिवावकों ने स्कूल की फीस के नाम पर लूट को लेकर विरोध किया जबलपुर पेरेंट्स असोसिएशन ने सिविक सेंटर में एकत्रित होकर स्कूलों की मनमानी ,और फीस के लिए अभिवावकों पर दाबाव डालने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ,,जहा विरोध प्रदर्शन करते हुए फीस न होने के चलते गुजरने वाले राहगीरों की बूट पॉलिश की ,,और स्कूलों की मनमानी ,दाबाव को लेकर विरोध करते हुए स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की । 2 भारत चीन सेनाओं के बीच सीमा विवाद को लेकर गतिरोध के खूनी संघर्ष में भारतीय सेना के कमांडिंग अधिकारी समेत 20 जवान शहिद हो गए ,,,जिसको लेकर जबलपुर स्थित यादगार चौक में विजन जबलपुर के रिटायर अधिकारीयो कर्मचारियों ने गलवान घाटी में लड़ते लड़ते देश के लिए सहादत देने वाले वीर 20 जवानों की याद में अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट की मौन रखा। विजन जबलपुर के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि चीन ने सडयंत्र पूर्ण तरीके से भारतीय सेना पर 14 से 15 हजार फीट पर धोखे से हमला किया जिसमें हमारे 20 जवानों की सहादत हो गयीवही उन्होंने कहा कि चीन को सबक व उससे बदला लेने के लिए और उसे घुटने पर लाने के लिए प्रत्येक देश के नागरिक चीन के समान का बहिष्कार करें 3 जबलपुर में सेना का जवान कोरोना पाजिटिव पाया गया है, सेना के जवान के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं दो कोरोना पीडि़तों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. अब जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 51 रह गए है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आईसीएमआर से दो सेम्पल की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें सेना का जवान उम्र 22 वर्ष कोरोना पाजिटिव पाया गया. सेना का जवान दार्जिलिंग व दिल्ली की यात्रा करके 3 जून को जबलपुर पहुंचा, इसके बाद वह आर्मी बैरक में क्वारेंटीन रहा, 16 जून को जवान की तबियत बिगड़ गई, जिसे आर्मी अस्पताल में भरती कर सेम्पल जांच के लिए आईसीएमआर भेजा गया, जहां से देर रात जवान की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई. 4 जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में रहे साथ ही व्यापारिक गतिविधियां भी चलती रहें, इसके लिए दिन में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूरी छूट मिली है। लेकिन रात में पूरी सख्ती बरती जा रही है। किसी को भी रात में बिना वाजिब कारण के घर से बाहर निकलने की मनाही है। फिर भी कुछ लोगों द्वारा इसका उल्लंघन करने की सूचना मिल रही थी। इस पर जिले के कलेक्टर ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।कलेक्टर ने निर्देश जारी कर कहा कि लोग रात में अपने घरों रहें। बताया कि पूल सैंपलिंग के दौरान कुछ लोगों को इसी तरह घर की जगह संस्थागत यानी सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। 5 भारत-चीन सीमा पर बने हालातों से शहर की आयुध निर्माणियां अलर्ट मोड पर हैं। यहां आयुध उत्पादन की गति तेज की जा रही है। आयुध निर्माणी बोर्ड इस सम्बंध में पहले ही अप्रत्यक्ष रूप से निर्देश जारी कर चुका है।पिछले कुछ समय से चीन सीमा पर तनाव की स्थिति निर्मित कर रहा है। सोमवार को भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद मामला गंभीर हो गया है। इसलिए हथियारों के उत्पादन पर नजर रखी जा रही है। सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो और सैन्य प्रशिक्षण संस्थान भी अलर्ट मोड पर हैं 6 कटनी जिले में अब नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने से उनके संपर्क में आने वालों में दहशत का माहौल है। हाल ही में एक कांग्रेस नेता की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मृत्यु हो गई थी। जिन्हें जबलपुर के ही श्मशान घाट में दफनाया गया था। वहीं अब एक और कटनी का कांग्रेस नेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता के संपर्क में 100 से अधिक लोगों के आने की बात कही जा रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि भी किसी ने नहीं की है। 7 जबलपुर में एक महिला व एक नाबालिगा परिचितों की हवस का शिकार हो गई. धमकी देकर आए दिन किए जा रहे बलात्कार से परेशान पीडि़तों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दीधारताल क्षेत्र में रहने वाली महिला प्रिया (परिवर्तित नाम) उम्र 29 वर्ष के पति कारखाना में काम करते है, कुछ माह पहले पति कारखाना का सामान लेने के लिए घर से निकले, इस दौरान मोहल्ले का मेहबूब शेख आ गया, जिसने प्रिया का मुंह दबाकर उसके साथ बलात्कार किया, 8 जबलपुर स्थित कटंगी रोड पर देर रात दो मोटर साइकलों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई, भिड़ंत में दोनों मोटर साइकलों के परखच्चे उड़ गए, वहीं पांच लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सभी की हालत नाजुक बनी हुई है. 9 जबलपुर धनवंतरि नगर बायपास में अज्ञात लुटेरों ने युवक को चाकू मारकर लूट को दिया अंजाम ,मौके से हुए फरार,,जानकारी अनुसार देर रात बायपास मेंस्थित ढाबा में समान लेने रुके ट्रक ड्राइवर के ऊपर 3 अज्ञात आरोपियों ने चाकू से हमला करते हुए चालक के पास रखे मोबाइल व रुपये को लूटकर मौके से फरार हो गए ,वही चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया,,वही साथ मे चालक के साथ आये परिचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहा मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को अस्पताल पहुँचाया,,वही अज्ञात लुटेरों के ऊपर मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश सुरु कर दी है।


खबरें और भी हैं