क्षेत्रीय
02-Sep-2020

1 जिले के सांसद नकुलनाथजी ने आज अपने दिल्ली प्रस्थान से पूर्व अपने निज निवास ’शिकारपुर मे लगभग 3 घंटो तक नगर एवं जिले से आये भेंटकर्ताओ से मुलाकात की।सांसद ने अपनी भेंट के दौरान सभी से व्यक्तिगत चर्चा करते हुये उनकी समस्याओ को सुना तथा सभी को आ’वस्त किया । सांसद नकुलनाथ ने भेंट के दौरान उपस्थित हुये ,गौरतलब है कि छिंदवाडा जिले मे हुयी भीषण बारि’ा व जनधन की हानि की संपूर्ण जानकारी लेते हुये सांसद नकुलनाथजी ने जिले के आकस्मिक दौरे का निर्णय लिया तथा वे बारि’ा प्रभावित क्षेत्रो मे पहुंचे एवं किसान, व्यापारी तथा आम नागरिको से भेंटकर सभी का हाल जाना। 2 पिछले दिनों हुई भारी बारिश से सोनपुर पीएम आवासों के अंदर कमरों में भी पानी भर गया, ऊपरी मंजिल में रहने के बावजूद कई ब्लॉकों में पानी दिवालो से पानी टपक रहा है जिसकी शिकायत नगर निगम नेता प्रतिपक्ष असगर वासु अली के नेतृत्व में पीएम आवास के रहवासियों ने की। वासु ने बताया कि 100 करोड़ के टेंडर को 15 प्रतिशत एवब 115 करोड़ में दिया गया वह भी सिंगल टेंडर को बीजेपी की परिषद ने पास किया आज उसी का परिणाम है जो पीएम आवासों में भी रहते हुए लोग सुरक्षित नही है । 3 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिये कि जिले के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार 15 दिनों तक साफ-सफाई करें। मृत पशुओं, क्षतिग्रस्त फसलों, बदबू फैलाने वाली अन्य सामग्रियों व मलबा आदि का निपटान करें। ब्लीचिंग पाउडर और अन्य दवाईयों का छिड़काव कर ग्रामों को स्वच्छ बनाये ताकि ग्राम में महामारी आदि की स्थिति उत्पन्न न हो। प्राकृतिक प्रकोप की शिकायतों की प्रतिदिन निगरानी करें और समय सीमा में ऐसे प्रकरणों का निराकरण करें। केंद्रीय सर्वे दल के आने पर उन्हें जिले में क्षतिग्रस्त हुये मकान, फसल, पशु व अन्य हानि का जायजा करायें। 4 पिछले 24 घण्टो के दौरान एक एक करके 15 कोरोना पीजिटिव मिले है। जिससे जिले में पॉजिटिवो की संख्या 467 से 482 हो चुकी है । जिसमे 7 की मौत के बाद 377 मरीज ठीक हो चुके। जिला अस्पताल के आईसोलेशन में अब भी 98 मरीजो का उपचार हो रहा है जबकि करीब 1000 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है 5 भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू अतिवृष्टि से हुए फसलों एवं मकानों के नुकसान का जायजा लेने आज ग्राम उभेगांव, राजना, सांबरबोह, गोदरा पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया । वहां के किसानों एवं ग्रामवासियों से अतिवृष्टि से हुए नुकसान की चर्चा की । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन किसानों के फसलों के नुकसान एवं मकानों के क्षति का सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को जल्द से जल्द मुआवजा वितरण करने हेतु निर्देशित किया है 6 बुधवार को अतिवृष्टि से नुकसान हुई फसल मकान जानवर का सर्वे कर जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग के बाद में अब सौसर विधायक विजय चौरे के द्वारा कांग्रेस साथियों को साथ में सौसर क्षेत्र के अंतर्गत जहां बाढ़ बारिश के कारण नुकसान हुआ है, उन खेतों में पहुंचकर किसानों से चर्चा करते हुए उनके आंसू पोछने का काम कर रहे हैं, बाढ़ के चलते सबसे अधिक नुकसान सौसर क्षेत्र की फसलों को हुआ है, मंगलवार बुधवार को विधायक विजय रेवनाथ चौरे द्वारा सौसर क्षेत्र के अंतर्गत अतिवॄष्टी बाढ़ से हुई नुकसान का जायजा लेने ग्राम निमनी,संगम,सावंगा,रंगारी, बेरडी,सायरा,परतापुर,खेड़ी, हिवरा के अलावा कन्हान नदी के किनारे लगे खेतों में पहुंचकर फसल का निरीक्षण करते हुए किसानों से चर्चा की,इस दौरान इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुनाराम बावीसटाले, कांग्रेस समन्वयक भागवत महाजन, विलास जोगी,केशव बोडे, राजा बोड़े, ज्ञानेश्वर गावंडे सजंय ठाकरे उपस्थित थे, 7 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि जिन संस्थाओं में उत्कृष्ट शिक्षक होते है, वहां का शैक्षणिक वातावरण अच्छा होता है और विद्यार्थी स्वयं अध्यापन कार्य के लिये शत-प्रतिशत उपस्थित रहते हैं । कलेक्टर सुमन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा और आदिवासी विकास विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एन.एस.बरकडे, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जी.एल.साहू, सभी बी.ई.ओ. और बी.आर.सी. तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । 8 छिन्दवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह ने सभी राजस्व कर्मचारियों एवम पटवारियों की बैठक लेते हुए छेत्र में किसानों के खेतों में मकके की नुकसान के सम्बंध में चर्चा की। उंन्होने विस्तृत तरीके से खेतों का सर्वे करके रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को प्रत्येक नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके। 9 इमलीखेड़ा में कुलबेहरा नदी के छतिग्रस्त हो चुके स्टॉप डेम का निरीक्षण करने आज निगम सहायक यंत्री अशोक पांडे एवम नीरज तांबे पहुचे। दरअसल स्टॉप डेम के किनारे खेती करने वाले किसान ने कलेक्टर को शिकायत की थी कि स्टॉप डेम की पिचिंग नही किये जाने के कारण उसके खेत की मिट्टी, पम्प स्टार्टर, व फसल सब पानी मे समा गए। 10 जुन्नारदेव की मालनी ग्राम पंचायत में 2017-18 मे 200 मीटर सी.सी. की सड़क में सिर्फ 50 मीटर सड़क बंनाकर पूरी राशि आहरित कर ली गयी। दरअसल वार्ड क्रमांक 10 मे आठ लाख रुपये की लागत से एक200 मीटर सीसी सड़क स्वीकृत हुई थी ।जिसे सरपंच, सचिव एवं जनपद के इंजीनियरो की मिलीभगत से सिर्फ 25 प्रतिशत निर्माण करके पूरा पैसा निकाल लिया गया।मजदूरी भी नही दी गई। सचिव राजेश सोरठ का ट्रांसफर हो गया ओर सरपंच एवं वर्तमान सचिव मजदूरी देने से मुकरने लागे है । सड़क पूरी बंनाने की गुहार भी अनसुनी की जा रही है 11 कोरोना संक्रमण काल मे शासन की गाईड लाईन के अनुसार सकल दिगम्बर जैन समाज के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के श्रावक श्राविकाओं ने घर पर ही दशलक्षण महापर्व की आराधना करते हुए महोत्सव मनाया । 12 जीर्ण शीर्ण अवस्था मे आ चुके दो मकान किसी जनहानि का कारण बन जाये ,इसके लिए नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने आज जेसीबी से गिरा दिया। सहायक यंत्री आशिक पाण्डे, अतिक्रमन दल के सुभाष मालवी, सुरेंद्र सोनी की उपस्थिति में मायाराम साहू और गंगाराम साहू का इमलीखेड़ा में बना हुआ जर्जर मकान गिराया गया। बता दे कि दोनों मकान मालिकों को पहले ही नोटिस दिया गया था । 13 शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक खाद बेचना महंगा पड़ गया।अब आरोपियों की जमानत निरस्त हो गयी और उन्हें जेल जाना पड़ गया। विगत 11 जुलाई को नवेगांव में किसानों की शिकायत के बाद दो खाद दुकानदारो कृष्ण कुमार अग्रवाल और मुकेश साहू की दुकान पर खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार मेहरा द्वारा छापा डालकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया। जिसमें आरोपियों को उस समय जमानत मिल गयी थी । आज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय जुन्नारदेव के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमरे द्वारा अपने विधिक तर्को के माध्यम से किया। तर्को से सहमत होते हुए न्यायालय ने आरोपियों की जमानत निरस्त करके जेल भेज दिया। 14 एमएड करने के बाद भी युवा बेरोजगार है उनकी खेल प्रशिक्षको के रूप में भर्ती नही की जा रही। इन सब मांगो को लेकर आज विद्यार्थी मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौपा है । युवाओं बने बताया की वे ओवर एज होते जा रहे है लेकिन योग्यता होने के बावजूद नॉकरी नही मिल रही है। 15 मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ का आज गठन किया गया। गठन के बाद संघ के पदाधिकारी गोधूलि वर्द्धाश्रम पहुचकर वर्द्धों को फल वितरण करके उनका आशीर्वाद लिए। पुजारी मनीष तिवारी ने बताया कि संघनक उद्देश्य पुजारियों के हितों के लिए किया गया है और वर्तमान कोरोना काल में मंदिरों में कार्यरत पुजारियों की आजीविका ठीक से नही चल रही जिसके कारण सरकार से उनके अकाउंट में कुछ राशि डालने की अपील की गई है । 16 राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा बाढ़ प्रभवितो को राहत, किसानों को मुआवजा, केसरीनंदन हनुमान मंदिर की समस्या सहित कईं समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सेना जिलाध्यक्ष यमन साहू के नेतृत्व में दिय्या गया। 17 जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत पनारा  चौसठ योगिनी काली मंदिर जो प्रदेश में दूसरा स्थान रखती है ,मंदिर के पीठाधीश सुनील मिश्रा द्वारा पर्यावरण को बढ़ाने के उद्देश्य वृक्षारोपण किया जा रहा है| जिसमें विशेषकर आंवला की वृक्ष लगाए जा रहे हैं | पीठाधीश सुनील मिश्रा द्वारा लोगों को आंवला के वृक्ष का महत्व बताते हुए विधि विधान पूजा पाठ के जरिए आज ग्राम पंचायत कोलिया छोटा हनुमान मंदिर के प्रांगण में ग्राम वासियों और शिष्य गणों के सहयोग से आवला के पांच वृक्ष लगाए गए 18 आज जिले के कलाकारो ने अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के बैनर तले आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुचकर नवरात्र में उन्हें प्रोग्राम करने की अनुमति देने के लिए प्रदर्शन किया। उंन्होने बताया कि जब राजनीतिक पार्टियों को बड़ी संख्या में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन करने की अनुमति मिल जाती है तो उन्हें क्यो उनकी आजीविका से रोका जा रहा है। 19 जैव विविधता बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के निर्देशन में एवम् डीएफओ बंसल जी, एवम् जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागडे के मार्गदर्शन में अनुसार जिले में जैव विविधता क्विज का आयोजन किया जाना है ।जिस संबंध में जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा बैठक का आयोजन 2 सितंबर को उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में किया गया जिसमें समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को पंजीयन की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए बैठक में जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य अब्दुल हक खान सदस्य अनिल नासेरी , सुनील बघेल , विनोद तिवारी साथ ही मास्टर ट्रेनर धीरेंद्र दुबे एवं सुशील चौरसिया ने राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार रूप रेखा तैयार कर सभी विद्यालयों का पंजीयन जल्द से जल्द हो इस हेतु कार्ययोजना बनाई।


खबरें और भी हैं