क्षेत्रीय
30-Jan-2020

राजधानी भोपाल स्थित सप्रे संग्राहलय में सी एम कमलनाथ ने कर्मवीर पत्रिका के सौ साल पूरे होने पर बधाई दी । उन्होने कहा कि सप्रे संग्रहालय का महत्व है, नई टेक्नोलॉजी से बिना जुड़े हुए हज़ारो की संख्या में अखबारो को रखना अपने आप मे गौरव की बात है । महात्मा गांधी से पूरा विश्व प्रेरित है, आज सबसे ज्यादा आवश्यकता गांधीजी की विचारधारा को अपनाने की है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सप्रे संग्रहालय को टूरिस्ट अट्रैक्शन संग्रहालय बनाया जाएगा।


खबरें और भी हैं