1#सरकार ने #घरेलू #ब्रॉडबैंड की लाइसेंस फीस घटाकर #1 #रुपए कर दी है. इससे #रिलायंस #जियो और #एयरटेल जैसी #कंपनियों को #फायदा होगा तथा #घर में #ब्रॉडबैंड #लगवाना #सस्ता हो जाएगा. 2#मुंबई #स्टॉक #एक्सचेंज में पहली बार #बादाम का #वायदा #कारोबार प्रारंभ किया गया है. #बीएससी ऐसा #कारोबार करने वाला #दुनिया का पहला #प्लेटफॉर्म बन गया है, इसकी #अनुमति सेबी ने दी है. 3#महंगे #डीजल के चलते देशभर के #ट्रांसपोर्टर #भाड़ा बढ़ाने की #तैयारी कर रहे हैं, इससे देश में #महंगाई बढ़ सकती है. #कृषि भी #डीजल की बढ़ती कीमत के कारण महंगी हो गई है. एक #बीघा खेती की लागत #400 रुपए तक #बढ़ गई है. 4#मानसून और #अंतरराष्ट्रीय बाजार में #तेजी का असर #घरेलू #स्टॉक #मार्केट में भी दिख रहा है. #सेंसेक्स #204 अंक की बढ़त के साथ #35,116 पर खुला है. #तेजी का #माहौल दूसरे #बाजारों में भी है.#निफ्टी भी #60 अंक की #तेजी के साथ #10,371 पर #कारोबार कर रहा है. 5#दूरसंचार #कंपनी #एयरटेल ने अपने #खुदरा और #वितरण कारोबार में #भागीदार के तौर पर जुड़ी #इकाइयों के करीब #30,000 #कर्मचारियों को #मई का #वेतन देने का #निर्णय किया है.