क्षेत्रीय
04-Dec-2019

1 जनता के बीच बिजली बचाने वाले बल्वों को लेकर आने वाली सरकार अब पोस्ट आफिस में न तो बल्व भेज पा रही है और न ही ट्यूबलाइट और न ही एलईडी फै न। दरअसल एलईडी बल्वों को प्रोत्साहित करने के लिए पोस्ट आफिसों से सात वाट के बल्व 70 रुपए में दिए जा रहे थे। लेकिन विगत दो माह से शहर के उपभोक्ता लौट रहे हैं जिससे निजी दुकानदारों को इसका फायदा हो रहा है। पोस्टआफिस की महिला कर्मचारी ने बताया कि दो महीने से एलईडी के कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरणों की आपूर्ति कंपनी द्वारा नहीं की जा रही है। 2 नगर निगम क्षेत्र में सड़कों पर मलवा फेंकने पर जुर्माना होने के बावजूद लोग इसका पालन करने से बच रहे हैं शहर के कई सड़कों में मकानों का निकला हुआ मलवा निर्माण सामग्री पढ़े हुए मिल जाएंगे बुधवार को वार्ड 25 के बरारीपुरा रोड में ऐसे ही एक मकान के सामने आधी सड़क को बंद करते हुए मलवा डाल दिया गया लेकिन अभी तक इसे उठाने की कोशिश नहीं की गई और ना ही इन पर जुर्माना लगाया गया । 3 महिला एवं बाल विकास विभाग छिंदवाड़ा द्वारा शासन के निर्देशानुसार मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रतिदिन की गतिविधि में नुक्कड़ नाटक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका मंचन शहर की संस्था किरदार संस्थान के कलाकारों ने दी। नाटक में हंसी और ठहाको के माध्यम से कलाकारों ने योजना की विस्तृत जानकारी दी । जिसमें योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं को समुचित पोषण उपलब्ध कराने के लिए राशि का भुगतान करने एवं योजना की पात्रता शर्तो एवं राशि की जानकारी दी गई। 4 सोनपुर सारसवाड़ा की चार किमी रोड साईडर बनाने के साथ तीन पुलियों का काम भी ठेकेदार ने लिया है। 15 अक्टूबर से काम शुरू किया गया है। लेकिन जिस तरीके से काम चल रहा है उससे यही लग रहा है कि सड़क निर्माण कार्य करने की बजाय दिखाया जा रहा है। बीच वाली पुलिया को तोड़कर इंजीनियर तंबू बनाकर बैठ गए हैं। एक जेसीबी वहीं खड़ी रहती है जिससे यह लगे कि काम चल रहा है। आने वाले लोगों को खासा परेशानी हो रही है। 5 राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में बुधवार को संभागीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया । इस दौरान कराते एशोसिएशन के रविकांत जयसवाल, कविता थापा और कल्पना डहेरिया ने प्रर्दशन किया। महाविद्यालय की करीब 200 छात्राओं के सामने कराते का प्रर्दशन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कामना वर्मा और डॉ ऊषा भारती ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । अधिकारी अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि चयनित खिलाड़ी जबलपुर जायेंगे। 6 बुधवार को खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने अवैध रेत परिवहन करने वालों पर जमकर कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई में खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव एवं स्वाती ठाकुर ने परासिया तहसीलदार वीर सिंह उईके एवं अन्य दल के साथ परासिया तहसील अंतर्गत ग्राम पिंडरई व गाजनडोह, और छिंदवाड़ा तहसील अंतर्गत गांगीवाड़ा एवं चंदनगांव में कार्यवाई करते हुए अवैध रेत परिवहन करने वाले दो डंफर एवं एक ट्रेक्टर को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा।


खबरें और भी हैं