क्षेत्रीय
13-Nov-2019

1 राष्ट्रीय राजमार्ग 07 के कालादेही गाँव के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार टीचर को रौंद दिया। घटना के बाद बस डिवाइडर से जा टकराई। आनन फानन में ग्रामीणों ने बाइक सवार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया जहाँ रास्ते मे ही टीचर की मौत हो गई।इधर गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए पथराव कर दिया। बस में बैठे यात्रियों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। इधर घटना की सूचना मिलते ही बरगी थाना पुलिस के स्टाफ के साथ एसडीओपी मौके पर पहुँच कर लोगो को शांत करवा रहे थे पर पुलिस की बात न मानते हुए ग्रमीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर ही चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़कों पर ब्रेकर य आबादी के बोर्ड न लगे रहने पर आए दिन हादसे हो रहे है जिस पर की जिला प्रशासन ध्यान नही दे रहा है 2 अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो इसके लिए सदियों से संघर्ष चला रहा था, सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाईयां लड़ी गईं और आखिरकार देश के उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया। इस संघर्ष में हजारों लाखों लोगों ने सहभागिता दी जिनमें कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मन ही मन राम मंदिर निर्माण का संकल्प ले लिया और तपस्या की, उनमें से एक हैं जबलपुर की उर्मिला चतुर्वेदी... जो पिछले 27 सालों से लगातार व्रत कर रही हैं पिछले 27 सालों से केवल इसलिए उपवास किया क्योंकि वे अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनते हुए देखना चाहती थीं। 3 प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने निवेशको को प्रदेश की तरफआकर्षित करने के लिए हाल ही में इंदौर में इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया था। मैग्नीफिसेंट प्रदेश के लिए तो उपलब्धि भरा रहा पर संस्कारधानी में किसी भी निवेशक ने निवेश करने पर रुचि नही दिखाई।यही वजह है कि अब जल्द ही जबलपुर में संभाग स्तर की इन्वेस्टर मीट का आयोजन करने की तैयारी शुरू की जा रही है जिससे कि देश भर के निवेशको का ध्यान जबलपुर के और भी हो। जबलपुर कलेक्टर की माने तो जबलपुर शहर बहुत ही विकसित है,यहां पर ट्रेन की सुविधा के साथ एयर कनेक्टिविटी भी है।जिले में पर्याेत्त मात्रा में जमीन भी है जो कि निवेशकों के लिए बहुत ही उपयुक्त होगी।


खबरें और भी हैं