1पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं कीं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में घोषणा की कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त राशन की योजना पांच महीने बढ़ाई जा रही है 2पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से हाई लेवल मीटिंग की है। यह मीटिंग देश के नाम संबोधन से पहले की गई। जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग के दौरान अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर जायजा लिया और वह इसकी समीक्षा बैठक की है। 3कोरोना से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को - राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कोरोना और अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिए। राहुल ने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था को जबरदस्त चोट पहुंचाई है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों, मजदूरों और मध्यमवर्ग को पहुंचा। राहुल ने कहा कि इनके लिए सरकार न्याय योजना जैसी एक स्कीम लेकर आए। यह ज्यादा लंबी ना हो, 6 महीने के लिए हो। इसके तहत हर गरीब परिवार के खाते में 7 हजार 500 रुपए हर महीने डाले जाएं। 4भारत और चीन लद्दाख में सीमा विवाद को सुलझाने भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के शीर्ष सैन्य प्रतिनिधिमंडल के बीच मंगलवार सुबह वार्ता शुरू हुई। बैठक चुशूल में हो रही है, जहां भारत ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को कड़ा संदेश दिया है कि चीनी सेना ने पीछे हटने पर बनी सहमति का पालन नहीं किया है। 5ममता सरकार ने केंद्र से मांगी मेट्रो ट्रेन चलाने की इजाजत पश्चिम बंगाल सरकार ने गृह मंत्रालय से कोलकाता में जरूरी सप्लाई के लिए मेट्रो चलाने की अनुमति मांगी है। मंगलवार को इसके लिए राज्य के चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कंटेनमेंट जोन से आने वाली घरेलू उड़ानों पर रोक लगाने की मांग भी की है। कहा, जैसे इंटरनेशनल फ्लाइट सेवाएं बंद हैं उसी तरह घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगाई जाए। 6भारत में प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मामले भारत में प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में 18 हजार 339 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 67 हजार के पार पहुंच गई है। 7राज्य में कोरोना मरीज 13 हजार 370 मध्यप्रदेश में सोमवार देर रात तक एक दिन में 184 नए केस मिले। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 370 पहुंच गई है। हालांकि, रविवार को कुल 221 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। एक दिन मरीजों की संख्या 37 घटी है। 8बिकवाली के कारण 45 अंक गिरकर बंद हुआ बीएसई सुबह हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार अंतिम एक घंटे में बिकवाली के कारण गिरकर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई 45.72 अंक गिरकर 34,915.80 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 5.20 पॉइंट लुढ़ककर 10,307.20 पर बंद हुआ।