क्षेत्रीय
12-May-2023

बाइक व स्कूटी आपस में टकराई एक छात्रा सहित दो घायल नर्सो ने मनाई लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति सीबीएसई १० वीं और १२ वीं बोर्ड का परिणाम घोषित वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरिया में सरदार पटेल कॉलेज के सामने सड़क पर मोटर साइकिल व स्कूटी की आपस में भिंडत हो जाने से स्कूटी सवार छात्रा व बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को ए बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। जहां घायल छात्रा सीमा पिता अमरदास मेश्राम ३२ वर्ष निवासी वार्ड नंबर २८ सरस्वती नगर बालाघाट को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया रिफर कर दिया गया है। वहीं युवक गिरीश पिता राजेन्द्र कुंभरे २६ वर्ष निवासी रमरमा का उपचार किया जा रहा है। बालाघाट से सिवनी रोड पर कंजई घाटी के समीप एक बोलेरो वाहन चालक ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाईक में सवार द पति आमेद भाई पिता तय्यम मिस्त्री ३२ वर्ष निवासी अमोली लालबर्रा व उसकी पत्नी रूकसार खान २६ वर्ष व पुत्र जियान ६ वर्ष अरजान ३ वर्ष व हसन डेढ़ वर्ष सभी घायल हो गये। जिसमें बाईक चालक आमेद को सिर में चोट आई व जियान को पैर में गंभीर चोट व अन्य को मामूली चोट आई है। सभी घायलों को उसी बोलेरो वाहन से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया १२ मई को इंटरनेशनल नर्स डे आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती नर्सो द्वारा पूरे विश्व में मनाया जाता है। जिला मु यालय में जिला नर्सिग एसोसिएशन द्वारा स्थानीय नूतन कला निकेतन के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. संजय दबडग़ांव समाजसेवी त्रिलोकचंद कोचर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निलय जैन निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मेश्राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ लोरेंस नाइटिंगेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान नर्सो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें गीत नृत्य व नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा १० वीं व १२ वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें जिले से १० बोर्ड में टॉपर विद्यार्थियों में सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल की छात्रा वंशिका अग्रवाल ने ९८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह जवाहर नवोदय स्कूल के छात्र योग राहंगडाले ने ९६.३३ प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान व केन्द्रीय विद्यालय भरवेली की छात्रा रिया भोयरकर ने ९५.२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह १२ वीं बोर्ड में प्रथम स्थान सेंट मेरी स्कूल के छात्र हार्दिक चावड़ा ने ९६.२ अंक प्राप्त कर किया। द्वितीय स्थान आयुष वैद्य ९४.८६ अंक व तृतीय स्थान सुदिती सचदेव ने ९४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया इसी तरह शहर की सर्वश्रेष्ठ प्रथम अंग्रेजी माध्यम की संस्था बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल का विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। नगर मुख्यालय से 8 किमी. दूर स्तिथ ग्राम पंचायत नगपुरा के ग्यारस चौक शासकीय घास मद की भूमि पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं बताया जाता है कि शासकीय घास मद की भूमि जिसका खसरा क्रमांक 207 रकबा 0.604 तालाब किनारे से लगा है इस भूमि पर ग्राम के शिवप्रसाद लिल्हारे द्वारा अपने स्वयं के पैत्रक मकान की जमीन को बेचकर घास मद की भूमि पर बेजा अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा है साथ ही इनके मकान के आजू-बाजू भी ग्राम के ही अन्य लोगों द्वारा कच्चा मकान निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। जबकी उक्त भूमि पर बीते कई वर्षों से ग्यारस मंडई पोला सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम उसी चौक पर संपन्न किया जाता है।


खबरें और भी हैं