क्षेत्रीय
30-May-2023

MP में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एक बार फिर विवादों में है। दरअसल बीते दिन झाबुआ में मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन में दुल्हन को मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक दवाइयां बांटने का मामला सामने आया है। झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। यहां 296 जोड़े इस सम्मेलन में शामिल होकर विवाह सूत्र में बंधे। इस समारोह में दुल्हन को सजने-संवरने के लिए दिए गए मेकअप बॉक्स में लिपस्टिक बिंदिया पाउडर काजल और अन्य सामानों की बजाए कंडोम और गर्भ निरोधक दवाइयां दी गईं। दुल्हनों को मेकअप बॉक्स में ऐसा सामान दिये जाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले डिंडौरी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुआ विवाद भी काफी चर्चा में रहा था। आऱोप लगे थे कि सामूहिक विवाह से पहले युवतियों का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया था। #mpnews #shivrajsinghchouhan #मुख्यमंत्री_कन्या_विवाह_योजना


खबरें और भी हैं