क्षेत्रीय
25-Jul-2020

1 जिले के लामता वन विकास निगम के अंतर्गत लालबर्रा परियोजना परिक्षेत्र में वन माफिया जिम्मेंदारो के नाक के नीचे से भारी मात्रा में बेसकीमती वृक्षो को अवैध रूप से काट कर अपने मंसूबो पर कामयाब भी हो गये। लेकिन विभाग को इसकी कोई जानकारी नही थी, जैसे ही विभाग को वृक्षो की कटाई की जानकारी लगी तो वन महकमे में हडकंप मच गया। आखिर मामले में जांच टीम ने अपनी जाचं रिपोर्ट में बेसकीमती सागौन बीजा और सतकट्टा मिलाकर कुल 127 पेड़ो की अवैध कटाई होने की पुष्टी की है । 2 शहर के वार्ड नंबर 4 फ्रेंड्स कॉलोनी बालाघाट में पूर्व में कुछ लोगो के द्वारा स्वीकृत नक्शे के विरुद्ध भवन निर्माण किया जा रहा था जिसकी शिकायत सादिक खान व अन्य के द्वारा नगर पालिका परिषद बालाघाट में की गई थी तथा जांच में उक्त निर्माण कार्य अवैध पाए जाने से नगर पालिका के द्वारा अनुज्ञप्ति निरस्त कर दी गई थी। फिर भी उन लोगो के द्वारा अवैध निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। जिसकी पूर्ण जानकारी नगरपालिका परिषद बालाघाट तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी है। लेकिन नपाके द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। 3 कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर शनिवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में किये जा रहे उपायों एवं कार्यों की भी समीक्षा की और जिला चिकित्सालय, बुढी में बनाये गये कोविड अस्पताल संदिग्ध मरीजों को आईसोलेशन में रखने के लिए बनाये गये गोंगलई के वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके कलेक्टर दीपक आर्य एवं अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 4 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटव होने की रिपोर्ट आने के बाद बालाघाट में भी हडक़ंप की स्थिति बन गई है। क्योंकि नव नियुक्त राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे 24 जुलाई को ही भोपाल से लौटे हैं। वे वहां मंत्री मंडल की बैठकों के साथ ही विभागीय बैठकों में भी शामिल हुये थे। शनिवार को मुख्यमंत्री की सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं उनके संपर्क में आने वाले मंत्रियों, नेताओं, और अधिकारियों को अपनी जांच कराने को कहा है। जिसके बाद जिले से राज्य मंत्री बने रामकिशोर कावरे ने शनिवार को अपने सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुये स्वयं स्टाफ सहित कोरेंटाईन हो गये है। बाईट:एम एस श्रीवास्तव डी एफओंलामता वन विकास निगम बालाघाटॉ 5 प्रशासन के द्वारा आम जनता एवं ग्रामीण तबके के लोगों कोराशन कार्ड के जरिए राशन का लाभ दिलाया जाने हेतु सोसाइटी उचित मूल्य कीदुकान के माध्यम से ग्रामीण जनों को राशन का वितरण किया जा रहा है परंतुराशन के वितरण मे अगर केरोसिन की बात करें तो अलग.अलग रेट पर केरोसिनग्रामीणों को देना सवालों को उत्पन्न करता है इसी तरह का एक मामलाचांगोटोला क्षेत्र के ग्राम घुनाड़ी की शासकीय राशन दुकान का सामने आयाहै। जहां अलग अलग किमतो मे केरोसिन बेचा जा रहा है। 6 हरियाली अमावस्या की पंचमी शनिवार को नागपंचमी पर्व परश्रदालुओं द्वारा आस्था पूर्वक भक्तिमय माहौल में मनाया गया। नगरमुख्यालय के बस स्टैंड स्थित नागमंदिर में नागदेवता के दर्शन व पूजाअर्चना करने श्रदालुओं की भीड़ लगी रही। नागदेवता को दूध व नारियल बेलपत्र चढ़ाकर आर्शीवाद लिया। 7 लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खमरिया में महात्मा गांधीराष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से वर्ष २०१८-१९ में १३ लाख ५८हजार की लागत से उद्यान का निर्माण किया गया था जो आज अपनी दुर्दशा परआंसू बहा रहा है। उक्त बगीचे में बच्चों के खेलने के लिए झूले पट्टीबैठने के लिए कुर्सियां आज देखरेख के अभाव में जंग खाने लगे है। इससेयह माना जा रहा है कि ग्राम सरपंच यशवंता राधेलाल गाते व सचिव द्वाराउक्त राशि का बंदरबांट किए जाने की आशंका जाहिर की गई है। 8 परसवाड़ा क्षेत्र में चिटफंड कंपनियों, सुदखोरी व ब्याज लेने वालो परलगाम लगाने वाले के उद्देश्य से पुरे प्रदेश मे पुलिस प्रशासन द्वाराचलाई जा रही प्रदेश व्यापी अभियान मे प्रदेश सहित जिले व तहसीलो केप्रत्येक थाने मे शनिवार निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अपनीअपनी शिकायतों को लेकर ग्रामीण व क्षेत्रीयजनो द्वारा थाने मे उपस्थितहोकर बताया गया वही उनके निवारण करने कहा गया । वही विभागीय जानकारीअनुसार लगभग १०८ मामले आये है। 9 तिरोड़ी थाना में शनिवार को एक दिवसीय शिकायत निवारण शिविर का आयोजनहुआ जिसमे चिट फंड कंपनीयो द्वारा धोकाधड़ी के लगभग १०० से १५० आवेदन आएजिसमें साई प्रसाद ग्रुप ऑफ कंपनी पूना,एस पी किसान प्रालि पूना, वी रियलटाइस इंडिया लिमिटेड राजनांदगांव, पी एस एल लीमिटेड नई दिल्ली, जय विनायकबिल्ड क्राप लि नागपुर एवं जनसेवा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसा मर्या भोरगडखैरलांजी के विरुद्ध धोका धड़ी से संबंधित आवेदन तिरोड़ी एवं आस पास केलोगो द्वारा किया गया 10 चरेगांव पुलिस चौकी में नायब तहसीलदार शोभना ठाकुर चौकी प्रभारी राजेशपटेल एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों केसमक्ष चित फंड कंपनी से जो लोगों को लूटा गया है इसी के माध्यम से सभीलोगों को समझाइश दी गई वही नायब तहसीलदार सोमनाथ ठाकुर के द्वारा बतायागया कि क्षेत्र में अगर ऐसी कोई कंपनी प्रलोभन देकर आपको गुमराह करती हैतो इसकी जानकारी आप तत्काल थाना नो चौकी में दी जाए 11. किरनापुर क्षेत्र मे सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर कोबरा बटालियनमें पौधे लगाने की अभियान की शुरुआत करने से पहले कोबरा बटालियन केजवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए चीफ कमांडेड अमित कुमार नेआह्वान किया इसी क्रम मे कोबरा बटालियन के कमांडेंट संजय यादव ने अपनेविभाग की ओर से पौधारोपण की जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के लिए किएगए संकल्प को विस्तार से उल्लेख किया 12डॉ अशोक कुमार भार्गव सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणविभाग ने शनिवार को बालाघाट प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का आकस्मिकनिरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने कोरोनापाजेटिव मरीजों के उपचार के लिए बुढी में बनाये गये कोविड अस्पताल एवंकोरोना के संदिग्ध मरीजों को आईसोलेशन में रखने के लिए बनाये गये गोंगलईके वार्ड का भी निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से भीचर्चा की उन्होने वहां पर भर्ती एक बच्ची की माता से केन्द्र में मिल रहीसुविधाओं की जानकारी ली।


खबरें और भी हैं