क्षेत्रीय
26-May-2020

मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. हालांकि फग्गन सिंह कुलस्ते इस मुलाकात को सिर्फ औपचारिक बता रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुलस्ते ने अपनी राय दी है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, देर सवेर तो मंत्रिमंडल का विस्तार करना ही होगा और इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विचार-विमर्श भी कर रहे हैं, जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा. वहीं प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय कुलस्ते का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के चलते ही सरकार वापस सत्ता में आई है. प्रदेश सरकार ने विकास कार्य किए हैं, उसी के आधार पर बीजेपी उपचुनाव भी जीतेंगी.


खबरें और भी हैं