स्टेन ऑडिटोरियम इंडिया हैबिटेट सेंटर लोधी रोड नई दिल्ली में आयोजित कायाकल्प अवार्ड समारोह मे कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा हर्षवर्धन व राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अश्विन चौबे की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इच्छावर जिला सीहोर (मध्यप्रदेश) को कायाकल्प के अंतर्गत वर्ष 2018-19 मे राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। स्मरण रहे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इच्छावर को यह पुरस्कार उप जिला स्तरीय श्रेणी के अस्पताल सिविल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीसरी बार प्राप्त हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इछावर की ओर से उक्त पुरस्कार बीएमओ डा बीबी शर्मा व डा श्रीमति मधु शर्मा ने ग्रहण किया।