आष्टा एसडीएम द्वारा मंदिर से लाउडस्पीकर उतारने के को लेकर जारी किया गया फरमान तूल पकड़ने लगा है । जानकारी अनुसार पुजारी को तहसील में बुलवाकर लाउडस्पीकर नहीं चलाने का बोला गया । धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया । इस पर हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ता ने आंदोलन खड़ा करते हुए शासन और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के खिलाफ नारेबाजी की । इस मौके पर देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ,आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय , कालू भट्ट मंदिर के पुजारी और सभी हिंदू संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । सीहोर के आष्टा में प्रशासन द्वारा पार्वती नदी के मुहाने स्थित प्राचीन शंकर महादेव मंदिर में सुबह की भस्म आरती में प्रयोग किये जा रहे लाउडस्पीकर को बंद करने के निर्देश के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया ।