1 परहित सरिस धर्म नही भाई के सूत्र वाक्य को चरितार्थ करते हुए एक बार फिर नाथ परिवार ने जनता के सच्चे हमदर्द व साथी होने का प्रमाण दे दिया। उंन्होने इस बार मेडिकल कालेज को 6 करोड़ की एमआरआई मशीन दान में दे दी ।वैसे पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद कमलनाथने कई बार मुक्तहस्त से अपनी कमाई का उपयोग परहित में किया। छिंदवाड़ा जिले की कमान संभालने के बाद सांसद कमलनाथ ने सर्वप्रथम स्वास्थ्य, शिक्षा व सिंचाई की सुविधाओं में विस्तार करने पर जोर दिया। चिकित्सा के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के अलावा ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ करते थे बाद में श्री नाथ ने केन्द्रीय अनुदान से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कराया। वर्तमान में सम्पूर्ण जिले में ब्लॉकवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है एक सक्षम जिला चिकित्सालय के अलावा अब छिंदवाड़ा के पास मेडिकल कॉलेज भी है। इसी मेडिकल कॉलेज को एम.आर.आई. नाथ परिवार द्वारा दी गई है । सांसद नकुलनाथ के पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ ने अपने पिता स्व. श्री महेन्द्र नाथ जी के नाम से संचालित ट्रस्ट द्वारा छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को लगभग 6 करोड़ रुपयों के मूल्य की एम.आर.आई. मशीन दान की है। यह मशीन छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में स्थापित की जा रही है । पूर्व में भी ब्लड को संग्रहित व सुरक्षित रखने के उपकरणों के रखरखाव के लिए कमलनाथ जी ने अपने पिता स्व. श्री महेन्द्र नाथ जी के नाम से छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना हेतु व्यक्तिगत तौर पर 50 लाख रुपयों का दान दिया था। उंन्होने वर्तमान में जारी कोरोना संकटकाल में आवश्यक सेवाओं के लिये अब तक 63 लाख रुपए जनहित के लिए दिए है । 2 पीपला नगर मे कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने पीपला नगर की समस्त दुकानो को बन्द करा दिया सिफ मेडिकल स्टोर बैक खुले रहे अचानक पीपला नगर को बन्द करवाने से नगर मे साग भाजी सहित किसानो की बीज खाद की दुकाने बन्द हो जाने से किसानो को भारी परेशानी हो रही है । 3 कलेक्टर ने तहसीलवार वाहनो का अधिग्रहण कर उपार्जन समितियो में परिवहन के लिए रखे हुए अनाज का जल्द से जल्द परिवहन करके 3,4 दिनों के अंदर सुरक्षित स्थान पहुचाने के निर्देश जिले के समस्त उपखण्डों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए है, बता दे कि खुले में पड़े अनाज आगामी 8 जून तक मानसून के आने पर खराब हो सकता है इसलिये कलेक्टर द्वारा छेत्रीय परिवहन अधिकारी से सूची प्राप्त कर अनाज का परिवहन करवाने के निर्देश जारी किए। 4 जिले की 26 सहकारी समितियों द्वारा भेजे गए किसानों के 30000 क्विंटल गेहूं को वेयर हाऊसो द्वारा बिना कारण बताए रिजेक्ट कर दिया गया जिसके कारण संबंधित किसानों को खाते में राशि नही मिल पाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्या को लेकर आज सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर द्वारा जिला सहकारी बैंक के मैनेजर सोनी जी व कलेक्टर साहब को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किसानों के खाते में राशि नहीं डालने से बोनी की समस्या आ रही है और सरकार के खिलाफ वातावरण तैयार हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर किसानों को राहत दे। 5 कृषि उपज मंडी कुसमेली में किसान और व्यापारी के मुनीम में हुई झड़प के बाद मामला कर्यालय तक पहुचा । जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर मुनीम रवि वर्मा और एक किसान के बीच झूमा झटकी हो गई। मामला मंडी सचिंव तक पहुचा तो उन्होंने प्रांगण प्रभारी को जांच के आदेश दे दिये। मंडी के एक व्यापारी में बताया कि मुनीम ने उक्त कथित किसान यनीं कुचिया व्यापरि के मक्के की क्वालिटी को रिजेक्ट करते हुए उसे पाला करने के लिए कहा तो उक्त कुचिया व्यापरि ने गली गलौच कर दी। मंडी सचिब अशोक कुमार डेहरिया में बताया कि दोनों ही पक्षों की शिकायत पहुची है। ब्रेक 6 मानसून ने दस्तक दे दी है, कभी भी बारिश का दौर शुरू हो सकता है ऐसे में शहर के आधा सैकड़ा से अधिक नालों की सफाई होना जरूरी थी। यदि नालों में कचरा फसा तो शहर में जलजमाव की स्थिति बन जाएगी। निगम का दावा है कि उन्होने शहर के 40 नालों की सफाई कर ली है और 7 नाले शेष रह गए है। हालाकि शहर के उस नाले की सफाई अभी तक बची है जहाँ पिछले साल आये पानी के सैलाब ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी। चौहारी नाले की सफाई उसका मलबा और उसके आस पास की सफाई अब तक नही की गई, स्वाथ्य अधिकारी अनिल मालवी का कहना है कि 7 नालों की सफाई बाकी है जबकि मौसम विभाग की माने तो 7 जून के आस पास मानसून आ सकता है। 7 लोधीखेडा टी आई मनीष राज भदोरिया द्वारा रेत तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। बीति रात लोधिखेेडा पुलिस द्वारा सावंगा नदी सेरेत चोरी करते एक डंफर एवं दो आरोपी को दुधाला खुर्द के जंगल से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जंगल में अशीष टेकाडे द्वारा अवैध डंपिंग की जा रही थी। पकड़े गए आरोपी विजय पाल डंफर चालक एवं डंफर मालिक सादिक द्वारा अशीष टेकाडे की मदद से ग्राम सावंगा के पास से कन्हान नदी से रेत चोरी किया करते थे। दोनों आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय भेजा गया है। अभी एक आरोपी अशीष टेकाडे फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। 8 नागपुर जबलपुर हायवे बन्द होने के कारण नागपुर छिंदवाड़ा रोड पे ट्राफिक बढ़ गया है। जिसकारण दुर्घटना होने के संभावना बड़ गई है। जिसको देखते हुए लोधीखेडा पुलिस ने शिवालिका कम्पनी की मदद और जनसहयोग से ड्रम को सफेद पेंट कराकर रेडियम लगाकर यातायात व्यवस्था के लिए बोरगांव में रखा गया है। 9 जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील उईके ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल नाथ के आदेश पर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र के सभी बस चालक परिचालक एवं अखबार के हाकरों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी नगर अध्यक्ष सुधीर लदरे नवीद सिद्दीकी शरद मोहोरे जितेंद्र अग्रवाल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे। लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण अंचल के गरीब जरूरतमंद लोगों का चयन कर उनके घर पहुंच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इसी तरह समाज के कमजोर वर्गों को तथा धर्म गुरुओं को भी आर्थिक मदद एवं खाद्य सामग्री वितरण करने का सिलसिला विधायक सुनील उईके के द्वारा जारी है। 10 जुन्नारदेव के नवागत एसडीएम मधुवनत राव धुर्वे ने पदभार ग्रहण करते ही विकासखंड स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए । वहीं ब्लॉक के सभी अशासकीय स्कूलों के संचालकों की बैठक में स्कूल फीस लेने की जानकारी प्राप्त की एवं कोरोनावायरस से सुरक्षा के उपाय स्कूल भवन में करने की हिदायत दी । 11 आयुष विभाग के सहयोग से नवांकुर संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति द्वारा जरूरतमंदो को निःशुल्क त्रिकटु चूर्ण वितरित किया गया। के.जी.यू.एस. के सयोजक श्यामल राव ने बिमारियों को ठीक करने के लिए काढ़ा बनाने की विधि बताई। इस अवसर पर केजीयूएस के लक्ष्मी राव, लहरी राव, माजू डेहरिया, कमलेश डेहरिया, सरोज नागेश, सुचित्रा नागेश आदि का सहयोग रहा। 12 पांढुर्ना में प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतने के बावजूद टिड्डी दल ने कई किसानों के खेतों में लगी सब्जियों और कपास की फसल को नुकसान पहुंचा दिया। इसे लेकर विधायक ने सर्वे कराकर राहत राशि दिलाने के लिए कलेक्टर और एसडीएम को पत्र लिखा है भागते हुए टिड्डी दल पांढुर्ना के आसपास खेतों में लगी गर्मी के कपास की फसल को चौपट करती गई।टिड्डियों ने पांढुर्णा के ग्राम भाजीपानी समेत ग्रामीण अंचल ग्रामो में किसानों के खेतो में लगी सब्जियों को लगभग 50 फीसदी नुकसान पहुंचाया वहीं को के खेत में लगी कपास की फसल पूरी तरह नष्ट कर दी। 13 आज जारी कोरोना हेल्थ मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी 169 सेंपल की रिपोर्ट आना शेष है । वहीं हास्पिटल आईसोलेशन में अभी 21 मरीज भर्ती है ।