क्षेत्रीय
23-Apr-2020

कोराना वायरस महामारी को मात देने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया है लॉकडाउन ३ मई तक जारी रहेगा। हालांकि बालाघाट में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है, ग्रीन जोन में होने के बावजूद भी यहां पर पुलिस और प्रशासन के द्वारा सख्ती जारी है। इस दौरान हर किसी को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है। बाजार पूरी तरह बंद है। कृषि और मनरेगा के कार्यो के लिए प्रशासन के द्वारा कुछ छूट दी है। लेकिन ऐसे में लॉकडाउन तोडऩे और अनावश्यक सडक़ों पर घुमने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई और ऐसे लोगों के वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह भी दी गई।


खबरें और भी हैं