1 इटली के 16 पर्यटक कोरोनावायरस पॉजिटिव इटली से भारत घूमने आए 26 लोगों के ग्रुप में से 16 में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इन्हें घुमाने वाला ड्राइवर भी वायरस से संक्रमित है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि ग्रुप के सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। 2 कोरोनावायरस - विदेशों से आने वाले यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग भारत में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को साफ किया कि देश में अब तक 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ईरान में फंसे भारतीयों का परीक्षण करने के लिए वहीं पर एक लैब बनाई जाएगी। साथ ही अब विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 3 पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर समेत 7 लोग दोषी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव की दुष्कर्म पीड़ित के पिता की न्यायिक हिरासत में मौत के मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 7 आरोपियों को दोषी करार दिया है। इस मामले में अदालत 12 मार्च को सजा सुनाएगी। 4 मोदी इस साल किसी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। महामारी के प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए विशेषज्ञों ने एक जगह जमा होने से बचने की सलाह दी है। इसलिए मैंने फैसला लिया है कि किसी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होऊंगा। 5 स्कूल में बच्चे सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे देश में कोरोनावायरस के 28 मामले की पुष्टि हो जाने के बाद आम लोग इसे लेकर अलर्ट हैं। हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक सरकारी स्कूल में बुधवार को बच्चे मास्क पहनकर पढ़ते दिखे। वहीं, हैदराबाद में मेट्रो के कोच और स्टेशन को सफाईकर्मियों ने सैनेटाइज किया। 6 चीन में संक्रमण के मामलों में कमी दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस का 93 हजार से ज्यादा मामला सामने आ चुका है। जबकि 3,198 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया के अन्य देशों में जहां इसके मामले बढ़ रहे हैं, वहीं, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन में इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। 7 हिंसा प्रभावित इलाके के दौरे पर राहुल गांधी सीएए को लेकर बीते दिनों राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा अब शांत हो गई है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरे पर है. 8 जम्मू कश्मीर में सोशल मीडिया से हटेगा बैन केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटा लिया है। इसके साथ ही वहां सोशल मीडिया सेवाएं शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने जम्मू कश्मीर में तेजी से सामान्य हुए हालातों के बाद यह निर्णय लिया है। 9 आईपीएल पर कोरोनावायरस का कोई असर नहीं - गांगुली 29 मार्च से भारत में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के टलने की अफवाह सोशल मीडिया पर जारी हैं। इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस भारत में बिल्कुल भी नहीं है। इस कारण आईपीएल पर इसका कोई असर नहीं होगा। 10 शेयर बाजार फिर नुकसान में शेयर बाजार बुधवार को फिर नुकसान में आ गया। सेंसेक्स 214.22 अंक गिरकर 38,409 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 52.30 प्वाइंट नीचे 11,251 पर हुई। इंट्रा-डे में 11,082.15 का निचला स्तर छुआ था।