क्षेत्रीय
राजधानी सहित देशभर में शक्ति की भक्ति की अराधना का पर्व नवरात्रि पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । नवरात्रि में जगह जगह अलग अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । इसी कडी में राजधानी के लहारपुर में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई । जिसमें बडी संख्या में माता के भक्त हाथों में 61 मीटर लंबी चुनरी लेकर चल रहे थे । यह चुनरी यात्रा श्री सीताराम हनुमान मंदिर कटारा हिल्स से शुरू होकर श्रीराम मंदिर पर समाप्त हुई । चुनरी यात्रा में डीजे ढोल और ताशे आर्कषण का केंद्र रहे ।