क्षेत्रीय
सीहोर जिले के शायमपुर थाने के अंतर्गत महिला और एक बच्ची का शव मिला है दोनों के शरीर पर चोट के निशान मिले है प्रथमदृष्टया हत्या की आशंकास जताई जा रही है महिला और बच्ची का शव मिला के बाद से ही आस पास के क्षेत्र में सनसनी फेल गई वही बच्ची ओर महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए और ,हत्या की आशंका लगाई जा रही है और वही हालांकि अभी तक दोनों शवों के शिनाख्त नही हो पाई है सीहोर जिले के शायमपुर थाना पुलिस शवो की शिनाख्त ओर मामले की जाँच में जुटी यहां मामला श्यामपुर तहसील के ग्राम कादराबाद का है शायमपुर पुलिस ने शवो को pm के लिए भेजा वही सीहोर जिले के पुलिस अधीक्षक शशिन्द्र सिंह चौहान ने भी घटना स्थल का जायजा लिए एवम जल्द ही कार्यवाही की बात कही