राष्ट्रीय
13-Aug-2021

कंधार पहुंचा तालिबान, भारतीय नागरिकों को अलर्ट जारी तालिबान ने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा कर लिया है। न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक तालिबान अब तक 34 में से 12 प्रांतों पर अपनी हुकूमत कायम कर चुका है। कंधार पर तालिबान ने गुरुवार देर रात कब्जा किया। इधर भारत ने अफगानिस्तान में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा है कि उड़ानें बंद होने से पहले भारतीय वतन लौटने के तुरंत इंतजाम करें। भारतीय कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को वापस भेज दें। साथ ही कहा है कि कवरेज के लिए आए भारतीय पत्रकार भी सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम कर लें। अफगानिस्‍तान में सैन्‍य बल से बनी सरकार को मान्‍यता नहीं अफगानिस्तान के सुरक्षा हालात और शांति वार्ता की स्थिति पर चर्चा करने के लिए कतर की राजधानी दोहा में एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें भारत भी शामिल हुआ. भारत की ओर से संयुक्त सचिव जेपी सिंह और कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल बैठक में शामिल हुए. बैठक में शामिल सभी देशों ने इस बात को साफ कर दिया कि अफगानिस्तान में सैन्य बल से बनी किसी भी सरकार को मान्यता नहीं दी जाएगी, यानी तालिबान के लिए यह साफ संदेश है कि वह हिंसा के बल पर यदि अफगानिस्तान में सरकार बनाता है तो उसको कोई भी देश मान्यता नहीं देगा मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान ट्विटर की ओर से अपना और कांग्रेस पार्टी समेत कई नेताओं का अकाउंट लॉक किए जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान जारी किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि मेरा अकाउंट लॉक किया जाना मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान है. उन्होंने कहा कि अब देश का लोकतंत्र खतरे में है. संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में देश में 40, 120 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 585 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, 42,295 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट से एक मरीज की मौत हो गई। मुंबई में डेल्टा वैरिएंट से यह पहली मौत है। स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का उत्पादन सितंबर से कोरोना के खिलाफ भारत की जंग को जल्द ही मजबूती मिलने वाली है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का उत्पादन सितंबर से भारत में ही शुरू हो जाएगा और 750 रुपये में लोगों को इसकी खुराक मिलना भी शुरू हो जाएगी। भारत में इसका उत्पादन करने वाली पनेसिया बायोटक ने ड्रग रेगुलेटर से इसके आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत मांगी है।


खबरें और भी हैं