1 भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से पांच लाख की तरफ बढ़ रहे हैं। देश में 23 जून को 15 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अभी तक 4.56 लाख लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि साढ़े 14 हजार के करीब लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। 2 बाबा रामदेव द्वारा स्थापित पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना की दवा कोरोनिल और श्वसारि लांच की है, जिसमें 7 दिन में कोरोना मरीज ठीक होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने मंजूरी के बिना दवा के उपयोग और प्रचार पर रोक लगा दी है. 3भारत - चीन सेना में 11 घंटे चली कोर कमांडर स्तर की बैठक कामयाब रही है. दोनों देश गलवान घाटी में सेना पीछे हटाने को राजी हो गए हैं. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिए ही वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बहाल करेंगे. 4वहीं सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने लेह के अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात की. वह वास्तविक नियंत्रण रेखा का निरीक्षण भी करेंगे. 5भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस - भारत - चीन सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए चीन का नाम लिए बिना कहा कि वैश्विक व्यवस्था के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान जरूरी है. 6लद्दाख मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र की नीतियों के कारण सीमा पर संकट है. भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में चीन से समझौता किया गया था. 7जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया. 8मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई ने कोर्ट को बताया कि कोरोना संकट के कारण बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने या नहीं करने पर फैसला बुधवार को लिया जाएगा. 9दुनिया भर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 92.59 लाख हो गई है. 4.76 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 49.86 लाख ठीक हो चुके हैं. 10 पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों को कोरोनावायरस कारण क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ेगा. बाकी खिलाड़ी 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.