गिरफ्तार करने आई क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देकर लौटी कांग्रेस के शहर समन्वयक आनंद बक्षी को गिरफ्तार करने तीन दिन छिंदवाड़ा में रही क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को उन्हें एक नोटिस तामील करने भोपाल लौट गई। क्राइम ब्रांच भोपाल के एसआई अंकित नायक शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़ ग्याराह बजे विवेकानंद कालोनी स्थित आनंद बक्षी के निवास स्थान पर पहुंचे और उन्हें 13 जुलाई को भोपाल में बयान दर्ज कराने संबंधी नोटिस दिया और वापस लौट गए ध्यान रहे बुधवार से शहर में आनंद बक्षी को गिरफ़्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच के अधिकारी छिदंवाड़ा में थे गुरुवार को उनको किसी भी समय गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम मौका देख रही थी लेकिन दोपहर बाद अचानक बदले घटनाक्रम और मीडिया में मामला उछलने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस लेते हुए विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि भाजपा के इशारों पर प्रदेश की पुलिस काम कर रही है राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करना एवं गिरफ्तार करने की धौंस देना न्ययोचित नहीं है। अगर पुलिस ने भाजपा के इशारों पर काम करना नहीं छोड़ा अपना बर्ताव नहीं सुधारा तो कांग्रेस आगामी दिनों में जेल भरो आंदोलन करेगी। यह घटनाक्रम लोकतंत्र के लिए निंदनीय है सीधी कांड के आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद और आदिवासी समाज के लोगों ने मिलकर आज के राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा सीधी जिले में आदिवासी के ऊपर पेशाब करने वाले पूर्व भाजपा विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने की मांग की गई है। डूब क्षेत्र के किसानों से कलेक्टर ने की चर्चा मोहगांव जलाशय डूब प्रभावित क्षेत्र के किसान कलेक्ट्रेट के सामने गुरुवार को अस्थाई रूप से धरने पर बैठ गए थे। शुक्रवार को कलेक्टर शीतला पटले ने सभी किसानों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चर्चा के लिए बुलाया जहां पर उनकी समस्याओं को जानकर कलेक्टर ने शीघ्र ही निराकरण करने की बात कही। केंद्रीय विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग केंद्रीय विद्यालय में आज पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने के तरीके उनका ख्याल कैसे रखना है इस बात पर विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यान दिया गया माहेश्वरी लॉन में शक्ति अनुष्ठान सावन माह के पावन अवसर पर रामदेव भक्त मंडल द्वारा माहेश्वरी लॉन में दो दिवसीय श्री शक्ति अनुष्ठान का आयोजन किया गया। चेन्नई से पधारे विजय गुरु महाराज के द्वारा यहां अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है दो दिवसीय अनुष्ठान में 51 जोड़ी सम्मिलित हुए और विधि विधान के साथ यहां हवन पूजन संपन्न हुआ