मनोरंजन
14-Dec-2021

कंगना की शादी! बरात लेकर पहुंचे किसान पंजाब के बठिंडा में किसानों ने कृषि कानूनों पर अपनी जीत के जश्न में अभिनेत्री कंगना रणौत के पुतले को भी शामिल कर लिया है। गांव कोटसमीर में किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के पुतले का गांव गहरी भागी के किसान महिंदर सिंह के साथ विवाह कराया। विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। कंगना के पुतले को दुल्हन की तरह सजाया गया। गांव गहरी भागी के किसान महिंदर सिंह बरात लेकर गांव कोटसमीर पहुंचे। कंगना रणौत के पुतले और किसान महिंदर सिंह की शादी करवा दी गई। माहौल पूरी शादी जैसा था। इस अनोखी शादी में जहां गांव की महिलाओं ने बोलियां डालते हुए शादी के गीत गाए, वहीं किसानों और गांव के लोगों ने ढोल की थाप पर भांगड़ा व महिलाओं ने गिद्दा डाला। करण जौहर ने भी अपनी कोरोना टेस्ट कराया देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी डर का माहौल बनाया हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड में भी एक फिर कोरोना सिर उठाने लगा है। हाल ही में फिल्म निर्देशक करण जौहर के घर पर हुई पार्टी के बाद करीना कपूर,अमृता अरोड़ा समेत अन्य कई कलाकारों के संक्रमित होने के बाद करण जौहर ने भी अपनी कोरोना टेस्ट कराया था। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। करण ने कल यानी 13 दिसंबर को अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिल्म सैमबहादुर में दो नए कलाकारों की एंट्री फील्ड मार्शल सैम मानेकशा की बायोपिक के रूप में बन रही अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म सैमबहादुर में दो नए कलाकारों की एंट्री हो गयी है। आमिर खान की फिल्म दंगल के बाद इसकी दोनों चर्चित अभिनेत्रियां फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा इस फिल्म में साथ नजर आएंगी। फिल्म ‘83’ के निर्माताओं के कानूनी विवाद में उलझने विष्णु इंदुरी ने किया खारिज भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘83’ के निर्माताओं के कानूनी विवाद में उलझने और इसके चलते फिल्म ‘83’ की रिलीज पर संभावित असर की चर्चाओं को फिल्म के निर्माताओं में से एक विष्णु इंदुरी ने सोमवार को पूरी तरह खारिज कर दिया। इंदुरी के मुताबिक, इस बारे में किए जा रहे दावों में किसी तरह का दम नहीं है और इस मसले का फिल्म ‘83’ के निर्माताओं से कोई लेना देना ही नहीं है।


खबरें और भी हैं