क्षेत्रीय
28-Oct-2019

हिन्दू सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष और माढ़ोताल थाना प्रभारी आपस में भिड़ गए। मामूली रूप से शुरू हुआ विवाद कुछ देर में इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक की बन गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग-अलग करवाया। दरअसल, दीपावली में लक्ष्मी जी की फ़ोटो लगे बमो को न बेचने के लिए हिन्दू सेवा परिषद रविवार शाम को कठोन्दा फटाका बाजार पहुँचे थे जहाँ व्यापारियों को हिदायत दे रहे थे कि वो लक्ष्मी जी की फ़ोटो लगे फटाके न बेचे। तभी माढ़ोताल थाना प्रभारी अनिल गुप्ता अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद अतुल जेसवानी और थाना प्रभारी की किसी बात को लेकर बहस हो गई।


खबरें और भी हैं