क्षेत्रीय
09-Oct-2020

1 विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ बैठक कर जिला चिकित्सालय की सेवाओं को और बेहतर बनाने एवं अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। विधायक बिसेन ने जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन मशीन शीघ्र लगवाने के निर्देश दियेए जिससे मरीजों की जांच एवं उपचार में आसानी होगी। उन्होंने आगामी समय में प्रारंभ होने वाली समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी एवं किसानों के पंजीयन के संबंध में भी चर्चा की। साथ ही मुलना स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया एवं राशि की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की और इस कार्य को तेजी से पूर्ण कराने कहा। 2 कलेक्टर दीपक आर्य ने बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण कें अंतर्गत ग्राम सकरी की बालिका कुमारी भूएश्वी बिसेन को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं दिलाने पर आंगनवाड़ी केन्द्र सकरी की कार्यकत्र्ता गीता राउत की सेवायें तत्काल समाप्त करने के आदेश दिये है। इस प्रकरण में चरेगांव सेक्टर की तत्कालीन आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक उषा राउलकर एवं तत्कालीन परियोजना अधिकारी सुश्री कल्पना जैन द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण उनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये है। 3 राज्य मंत्री आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे ने जिले की प्रतिभावान छात्रा कुमारी गायत्री परते को हायर सेकेंडरी परीक्षा में अपना नाम प्रवीण्य सूची में दर्ज कर जिले का नाम रोशन करने एवं जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक मदद के रूप में स्वेच्छा अनुदान मद से 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। 4 बालाघाट जिले वासियों के लिये वह दिन बहुत ही जल्द आने वाला है। वर्षो की बहुप्रतिक्षित मांग ब्राडगेज पूरी होने वाली है। गोंदिया से जबलपुर ब्राडगेज बीछ चुकी है। सिर्फ लामता से समनापुर के बीच ईलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य शेष हैए जिसे पूरा करने रेलवे ने ठेकेदार को 15 दिन का टारगेट दिया है। ईलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य पूरा होते ही सीआरएस निरीक्षण होगा एवं ब्राडगेज लाईन का विधीवत रूप से रेल संचालन के लिये उपयोग किया जायेगा। साथ ही शुक्रवार को लामटा.समनापुर के बीच के रेल ट्रैक कार्य पूर्ण होने पर शुक्रवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा इंजन ट्रायल लिया गया। 5 बालाघाट जिले के 37 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पाजेटिव 59 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1417 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1087 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 312 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो गई है। 6ण् लालबर्रा मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम धरपीवाड़ा में 9 अक्टूबर को मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत 25 मजदूरों का लालबर्रा स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोरोना कोविड .19 टेस्ट किया गया । मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋत्विक पटेलए आयुष चिकित्सक डॉ मुकेश चौहानए डॉ लोकेश खरेए सैमोद खरे की उपस्तिथि में 25 मजदूरों की कोरोना कोविड.19 की जांच की गई। 7ण् मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल ने शुक्रवार को खैरलांजी का आकस्मिक दौरा कर जनसंपर्क कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही उच्च स्तरीय समस्याओं को शीघ्र ही जिला कलेक्टर और जिला सीईओ के समक्ष रखने की बात कही। जिससे की आ रही समस्याओं को दूर किया जा सके। इस दौरान सरपंच संघ ने भी ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायतों के अंतर्गत निर्माण कार्य करने के लिए आ रही रेत की समस्या सहित विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा। 8ण् ब्राडगेज के लामटा समनापुर के बीच के रेल ट्रैक कार्य पूर्ण होने पर शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा इंजन लामटा तक ट्रायल कियाए इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा रेलवे ट्रेक व इंजन कि विधिवत पूजा अर्चना की गई ए जिसके बाद रेलवे स्टेशन मास्टर ईश्वर कुमार बोरकर ने हरी झंडी दिखाकर इंजन को रवाना कियाए इंजन ट्रायल के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी इसके बाद उच्च अधिकारियों के द्वारा रेलवे ट्रेक का निरिक्षण कर रेलवे सेफ्टी आप कमिश्नर का निरिक्षण इस माह के मध्य में कराया जा सकता है


खबरें और भी हैं