क्षेत्रीय
28-Aug-2020

लाड़कुई चौकी प्राभरी की बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 रेत से भरे ओवरलोड डम्फर पकंडे।वही रेत माफियाओ में मचा हड़कंप मामला थानां नसरुल्लागज के लाड़कुई चौकी का है जहां से रोज सैकड़ो ओवरलोडिंग रेत के डम्फर निकलते है।सीहोर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लाड़कुई चौकी प्राभरी मेहताबसिंह ने की डंफरो पर कार्यवही शुरू की तो रेत माफियाओ में मचने लगा हड़कंप ओवरलोड डंफरो में 15-15 घन मीटर की रॉयल्टी थी। और गाड़ी में करीब 25 घन मीटर रेत भरी हुई थी। जिसकी जांच की गई तो पाचो डंपर ओवरलोड पाए गए तो को जप्त किया गया। वही जिला माइनिंग अधिकारी को जानकारी भेजी हैं।


खबरें और भी हैं