व्यापार
09-Dec-2020

1 हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में चैतरफा खरीदारी है। ठैम् सेंसेक्स 336.31अंक ऊपर 45,944.82 पर और निफ्टी 99.15 अंक ऊपर 13,492.10 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 45,965.03 और निफ्टी ने 13,494.85 के स्तर को टच किया। यह दोनों इंडेक्स का ऑलटाइम हाई लेवल है। बाजार में तेजी की बड़ी वजह वैश्विक बाजारों में शानदार तेजी है। 2 देश में दूसरे नंबर के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंकने कहा है कि वह अपनी सब्सिडियरी कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 2.21ः हिस्सेदारी बेचेगा। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी। इस बिक्री के जरिए बैंक कम से कम शेयर होल्डिंग के नियमों को पूरा कर लेगा। 3 भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र के कराड में स्थित कराड जनता सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया। आरबीआई ने कहा कि सहकारी बैंक के पास कारोबार के संचालन के लिए समुचित पूंजी नहीं थी। उसके पास आमदनी की भी कोई संभावना नहीं थी। 4 टाटा संस में शपूरजी पलोन जी ग्रुप के 18.4 पर्सेंट स्टेक की वैल्यू 80,000 करोड़ रुपये रुपये से ज्यादा नहीं है। यह बात सायरस मिस्त्री और टाटा संस के मुकदमे में टाटा का पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में कही। मिस्त्री ग्रुप ने पहले टाटा संस में अपनी हिस्सेदारी की वैल्यू 1.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने का दावा किया था। 5 हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली सरकारी कंपनी पवन हंस को बेचने और उसका मैनेजमेंट कंट्रोल ट्रांसफर करने के लिए सरकार ने मंगलवार को फिर से टेंडर जारी किया। इससे पहले दो बार सरकार पवन हंस की रणनीतिक बिक्री करने में नाकाम रही है। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने प्रीलिमिनरी इंफोर्मेशन मेमोरेंडम जारी किया है और संभावित खरीदारों से 19 जनवरी 2021 तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया है। 6 मोटो जी 9 पावर को लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला के अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटो का नया फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।


खबरें और भी हैं